October 8, 2024

थैलेसीमिया,सिकल सेल बच्चों को आ रही परेशानी को दूर करने के लिए समाजसेवी गोविन्द काकानी की इंदौर मेडिकल कॉलेज डीन एवं वरिष्ठ चिकित्सकों से चर्चा

रतलाम,19जुलाई (इ खबर टुडे)। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी दो दिवसीय प्रवास में दूसरे दिन पूरे प्रदेश में थैलेसीमिया ,सिकल सेल बच्चों को आ रही परेशानी को दूर करने एवं मार्गदर्शन लेने इंदौर मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित, डॉ प्रीति मालपानी, उत्कृष्ट मॉडल ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अशोक यादव, डॉक्टर रामू ठाकुर, डॉ योगेश पावडे, डॉ अमिता त्रिपाठी, डॉ खुशबू लिखार, डॉक्टर गोविंद त्रिपाठी से विभिन्न विषयों पर चर्चा की एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया|

पूरे प्रदेश में थैलेसीमिया बच्चों के लिए राज्य शासन द्वारा डेसीरॉक्स दवाई जब से अलग कंपनी की भेजी जा रही है बच्चों को उसे लेने में जी मिचलाना, उल्टी होना और आयरन की मात्रा शरीर में बढ़ने की शिकायतें पूरे प्रदेश के बच्चों से मिल रही है| इंदौर महाराजा यशवंतराव होलकर अस्पताल में भी थैलेसीमिया वार्ड में जाकर पूछने पर यही परेशानी देखने को मिली| इस समस्या का निदान हेतु पूर्व में जिस कंपनी की दवाई सभी बच्चों को दी जा रही थी वही वापस मंगवाने हेतु डीन डॉ संजय दीक्षित एवं थैलेसीमिया सिकल सेल चिकित्सा विभाग से प्रदेश शासन को अवगत कराने का आग्रह किया|जिसे उन्होंने शीघ्र पत्र के माध्यम से भेजने का आश्वासन दिया|

उत्कृष्ट मॉडल ब्लड बैंक का अवलोकन करने पर विभाग अध्यक्ष डॉ अशोक यादव ने नेट ब्लड टेस्टिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में शासन यह सुरक्षित ब्लड देने की व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत है| हमारे यहां नेट टेस्ट ब्लड दिया जाता है|जिससे गंभीर बीमारियों जांच कर उक्त बीमारीयो को 100%फैलने से रोकने में मदद मिलती है|

समाजसेवी गोविंद काकानी ने सिकलसेल, थैलेसीमिया प्रदेश मार्गदर्शक समिति के सदस्य के नाते इंदौर एमवाय अस्पताल के थैलेसीमिया सिकलसेल डे केयर वार्ड में बच्चों के माता-पिता से चर्चा कर उन्हें इस बीमारी को रोकने के लिए आवश्यक जानकारी दी और इसे रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का आग्रह किया|

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds