November 22, 2024

रतलाम/वध के लिए ले जाए जा रहे 8 बैल बरामद,तीन आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,18 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले की ढोढर पुलिस ने तीन गौवंश तस्करों को गिरफ्तार करते हुए वध के लिए ले जाए जा रहे 8 बैलों को जीवित अवस्था में बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। गोवंश तस्करों ने इन बैलों को क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर पिकअप वाहन में भर रखा था। पुलिस ने गोवंश तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,ढोढर पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर सोमवार शाम करीब साढे सात बजे माननखेडा टोल के समीप से गुजर रही सफेद रंग की बोलेरो पिकअप क्र.एमपी 43-जीसी 1020 को रोका। इस वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे गए आठ बैल बरामद हुए। ठूंस ठूंस कर भरे जाने से ये बैल मरणासन्न अवस्था में पंहुच गए थे।

पुलिस ने इन बैलों को मुक्त कराते हुए गौवंश तस्करी कर रहे आरोपी जाबिर टेनी उर्फ माकिया पिता हैदर टैनी 35,सैफ अली पिता अनवर बटला 25 और शेरु पिता फारुख झोपडी सभी निवासी मुल्तानपुरा मन्दसौर को गिरफ्तार किया। ये गौवंश तस्कर बैलों को काटने के लिए ले जा रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम,पशु क्रूरता अधिनियम,कृषि उपयोगी पशु परिरक्षण अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। गौवंश तस्करों से बचाए गए बैलों को गौशाला में रखा गया है।

You may have missed