October 8, 2024

गौवंश तस्करी के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर आठ हजार रु. का इनाम घोषित

रतलाम,9 जून (इ खबरटुडे)। करीब चार माह पूर्व जिले के आलोट थाना क्षेत्र में उजागर हुए गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने आठ हजार रु.का इनाम घोषित किया है। इस मामले में चार आरोपी पहले ही पकडे जा चुके है।

उल्लेखनीय है कि जिले की आलोट पुलिस ने विगत 22 फरवरी 2023 को मुखबिर सूचना के आधार पर एक ट्रक को रोक कर उसमें क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे गए गौवंश (केडे) जब्त किए थे। इन गौवंश को आरोपीगण काटने के लिए गोधरा गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों ईब्राहिम पिता हुसैन जाति पिंजारा उम्र 35 साल निवासी मदारपुरा मंदसोर और समीर पिता लाला मेव उम्र 19 साल निवासी बुलगड़ी मंदसोर को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया था। प्रकरण के अनुसंधान के दौरान बाद में पुलिस ने गो तस्करी में लिप्त दो अन्य आरोपियों चांद मोहम्मद पिता शंकुर खां मेवाती मुस उम्र 36 साल निवासी इंदिरा कालोनी मंदसौर और अफजल पिता अनवर शेख मुसलमान निवासी कायमपुर थाना नाहरगढ जिला मंदसौर को भी अलग अलग दिनों में गिरफ्तार किया था। लेकिन इसी मामले में लिप्त एक अन्य आरोपी वकील पिता रामसिंह बंजारा नि. को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। पुलिस द्वारा कई कोशिशें किए जाने के बाद भी उक्त फरार आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढा।

ऐसी स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने म.प्र. पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक- 80 बी (1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए आरोपी वकील पिता रामसिंह बंजारा की गिरफ्तारी परआठ हजार रु.के नगद पुरस्कार की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति इस फरार आरोपी को गिरफ्तार करवाएगा या पुलिस को इसके बारे में सूचना देगा उसे पुलिस विभाग द्वारा आठ हजार रु, नगद प्रदान किए जाएंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds