November 23, 2024

जिलास्तरीय जनसुनवाई में कई लोगो की समस्याएं हल हुई; कपिल की पत्नी के उपचार के लिए कलेक्टर ने सिविल सर्जन को फोन पर दिए निर्देश

रतलाम ,25 अप्रैल(इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को रतलाम के ब्राह्मणों के वास् निवासी कपिल शर्मा ने उनकी पत्नी मोनिका शर्मा की गंभीर बीमारी के संबंध में आवेदन दिया मोनिका का उपचार चल रहा है परंतु आर्थिक तंगी के कारण आगे उपचार में असमर्थ कपिल ने आवेदन दिया कि शासकीय खर्चे से उपचार कराया जाए। आवेदन पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर को दूरभाष पर मोनिका के उपचार के संबंध में तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया तथा कपिल को जिला चिकित्सालय भेजा।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में रतलाम के सुतारों के वास के आवेदक हेमेंद्रकुमार के आवेदन पर तत्काल नगर निगम अधिकारी को निर्माण रोकने के निर्देश दिए आवेदक ने बताया कि उसके प्लाट पर एक निजी स्कूल द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा है कलेक्टर ने तत्काल निगम के अधिकारी को मौके पर भेजा और निर्माण रोकने के निर्देश दिए जांच पश्चात अंतिम कार्रवाई की जाएगी।

जनसुनवाई में एता बाई दामा को मिला अनुकंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र

जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के बाजना विकासखंड की श्रीमती एता बाई को सहायक वर्ग-3 पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया एता बाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। एता बाई द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदभार भी ग्रहण कर लिया गया। उनके पति श्री कालू सिंह सहायक शिक्षक वर्ग 2 पद पर थे।

You may have missed