November 24, 2024

सीएम योगी का बड़ा हमला – माफिया के जाने के बाद आंसू बहाने वाला भी कोई नहीं, पहले ही बोला था कि गर्मी दूर कर देंगे

शामली,24अप्रैल(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद का नाम लिए बिना कहा कि माफिया के जाने के बाद आंसू बहाने वाला भी कोई नहीं है। उन्होंने शामली के कैराना पलायन को जोर-शोर से उठाते हुए कहा कि 6 साल पहले यहां गुंडा टैक्स वसूला जाता था, लोग पलायन करते थे, बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी, लेकिन अब भाजपा सरकार में सब सुरक्षित हैं।

गत विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्ष के एक नेता द्वारा गर्मी वाले बयान को लेकर भी कटाक्ष किया। कहा कि हमने तो पहले ही कहा था गर्मी दूर कर देंगे और आज गर्मी दिखाने वालों का पता नहीं है। योगी ने किसानों को मुफ्त बिजली बिल आने की बात कही। कहा कि 2017 से पहले शामली जिले की पहचान कर्फ्यू और दंगों से होती थी, बीते 6 साल के दौरान ही शामली ने तेजी से विकास किया है और यहां की तस्वीर बदली है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कैराना गया था। वहां मैंने एक 6- 7 साल की बच्ची से पूछा, आप सुरक्षित हो। उसने कहा पूरी तरह सुरक्षित हैं। मैंने पूछा, क्या आपको डर लगता है। बच्ची ने कहा, डर क्यों लगेगा, जब बाबा मुख्यमंत्री हैं। यह विश्वास बच्चों में बढ़ा है। इसलिए, मैंने कहा कि कैराना में स्थिति बदलनी ही चाहिए। सीएम ने कहा कि मैं यहां कहने आया हूं, युवाओं के हाथ में टैबलेट होना चाहिए। इसके लिए सरकार 2 करोड़ युवाओं को टेबलेट देने का कार्य कर रही है। हमारे मंदिरों में और शहर, गांव में भजन संध्या का कार्यक्रम होना चाहिए।

मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल योजना के तहत हर तीर्थस्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि व्यापारियों से आज किसी को रंगदारी मांगने की हिम्मत नहीं होती। शोहदों के आतंक को काबू कर दिया है। आज हम स्वनिधि योजना का लाभ देने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में सेफ सिटी की योजना पर काम किया जा रहा है। यह हमारी पहचान बन रही है। इसलिए, मैं आपके बीच वोट मांगने आया हूं।

You may have missed