बीच शहर में कार रेस, शहीद पार्क की दीवार तोड़ी, शटर तोड़कर दो दुकानों में घुसी कार
उज्जैन,23अप्रैल(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। रविवार सुबह 2 रईसजादों की कार रेस के दौरान आमजन की जान पर बन आई। रईसजादों की कार रेस में एक कार ने शहीद पार्क की दीवार तोड़ दी है। रेस में शामिल एक अन्य कार शहीद पार्क के पास स्थित काम्पलेक्स में स्थित दुकान के शटर तोडकर अंदर जा घुसी। गनीमत रही सुबह का समय था और दुकानें बंद थी। माधवनगर थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
शहीद पार्क फ्रीगंज में दोनों की कार अत्यधिक तेज रफ्तार से रेस लगा रहे थे। जिससे दोनों की कार अनियंत्रित होकर अलग अलग दिशा में घुस गई। काले कलर की कार शहीद पार्क स्थित कॉस्मेटिक की 2 दुकानों रवि सेल्स और चंदनानी ब्रदर्स दोनों की दुकान के शटर को तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी। दोनों दुकानों में बड़ी आर्थिक क्षति हुई हैं। दूसरी लाल रंग की कार शहीद पार्क की दीवार में घुस गई।कार की रफ्तार इतनी तेज थी की दुर्घटना होते ही दोनों कार के एयर बैलून खुलने कार चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी मनीष लोधा के अनुसार सुबह दो कार चालक आपस में रेस लगाते हुए तेज रफ्तार में घास मंडी से शहीद पार्क की तरफ आ रहे थे व एक दूसरे को साइड नहीं दे रहे थे, इसी दौरान दोनों कारें आपस में टकरा गई जिससे लाल रंग की कार क्रमांक एमपी 13 सी सी 9669 नगर निगम के शहीद पार्क की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई और एक काले रंग की कार क्र एमपी 13 सी सी 0008 के जनरल स्टोर में घुसकर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
उक्त घटना पर से नगर निगम के उप स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री मनीष पांडे की रिपोर्ट पर दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध थाना माधवनगर पर धारा 427 ,279 भारतीय दंड विधान एवं धारा 3/4 लोक संपत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया एवं वाहनो को जप्त किया जाकर चालकों के लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस ने जांच कर सी सी टीवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
नगर निगम अधिकारी की रिपोर्ट पर सार्वजनिक एवम निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज की गई। दोनो चालकों के लाइसेंस को भी निरस्त कराया जाने की कार्रवाई की जा रही है।