जीवन से परेशान दो दोस्तों ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर दे दी जान,दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया
बुरहानपुर,22 अप्रैल(इ खबर टुडे)। जिले के निंबोला थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल धूलकोट में 25 वर्षीय दो दोस्तों की आत्महत्या का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम गांव के सुरेंद्र मंडलोई और संजय कुमार ने एक ही रस्सी से फंदा बनाया और पेड़ पर फांसी लगा ली।
दोनों के जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिले हैं। सुरेंद्र ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से परेशान हो गया था। इसलिए आत्महत्या कर रहा है। इसके लिए परिवार के सदस्यों को परेशान नहीं किया जाए।
दूसरी ओर संजय ने प्रेम प्रसंग को कारण बताया है। उसने लिखा है कि जिस युवती से वह शादी करना चाहता था उसकी शादी कहीं और हो रही है। इसके चलते वह आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा है।
सूचना मिलने पर निंबोला थाना प्रभारी हंस कुमार झिंझोरे और धूलकोट चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह रात में ही मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला ही लग रहा है। बावजूद इसके टीम को और छानबीन करने के लिए लगाया गया है। दोनों के स्वजन से बातचीत कर जानकारी जुटाई जा रही है।
फल का ठेला लगाता था संजय
ग्रामीणों ने बताया कि संजय गांवों में लगने वाले हाट बाजारों में फल का ठेला लगाता था। इसके साथ वह पढ़ाई भी कर रहा था। इसी तरह सुरेंद्र साप्ताहिक हाट बाजारों में अपने पिता व बड़े भाई के साथ मिष्ठान की दुकान लगाता था। घर में किसी तरह की कमी नहीं थी। दोनों युवक मिलनसार थे और उनका रहन-सहन शहरों जैसा था।
एक साथ किया अंतिम संस्कार
शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम छा गया। दोनों दोस्तों का अंतिम संस्कार एक साथ गांव के श्मशान में किया गया। आत्महत्या से पहले संजय ने अपने वाट्सएप पर अपनी प्रेमिका के फोटो स्टेटस में डाले थे। यह देख उसके कुछ दोस्तों ने फोन भी लगाया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।