November 23, 2024

ग्रीष्म के मद्देनजर स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक का अध्यापन में समय परिवर्तित, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध

रतलाम, 21 अप्रैल(इ खबर टुडे)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जिले के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक का अध्यापन समय परिवर्तित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब जिले में संचालित सभी शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा मंडल सीबीएसई आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक का अध्यापन समय प्रातः 7:00 से दोपहर 12:30 के मध्य नियत किया गया है

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा यह आदेश तेज़ गर्मी को देखते हुए किया गया। स्कूल में अध्ययन के लिए छोटे बच्चो को तेज धुप में जाने को मजबूर हो रहे थे। आदेश में परीक्षाएं एवं मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय अनुसार यथावत रहेगा।

आंगनवाड़ी केंद्रों पर समय परिवर्तन
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जिले की आंगनबाड़ियों के संचालन का समय परिवर्तित किया गया है परिवर्तित समयानुसार बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केंद्र संचालन प्रातः 8:00 बजे से प्रातः 11:30 बजे तक का रहेगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए केंद्र संचालन समय दोपहर 3:00 बजे तक ही रहेगा प्रातः 11:30 बजे के पश्चात कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनवाड़ी केंद्र का रिकॉर्ड संधारण एवं ग्रह भेंट आदि कार्य संपादित करेगी।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध
जिले के नगरीय निकायों मेंआगामी अगस्त माह तक सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के नगरी निकायों में निकाय स्तर पर मॉनिटरिंग समिति एवं जमीनी निरीक्षण दल का गठन किया गया है। दल में संबंधित एसडीएम अध्यक्ष रहेंगे तथा नगरपालिका अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि सदस्य रहेंगे।

You may have missed