November 24, 2024

आईटीआई खेल मैदान पर महापौर और निगम अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई मैच की शुरूआत – मैदानों पर छाया क्रिकेट का रोमांच, जमकर चले बल्ले, दो दिन में हुए 13 मुकाबले

रतलाम, 17 अप्रैल(इ खबर टुडे)। चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 के दूसरे दिन आईटीआई खेल मैदान पर महापौर प्रहलाद पटेल और नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, एमआईसी सदस्य भगतसिंह भदोरिया सहित जनप्रतिनिधि और खिलाड़ियों की उपस्थिति में मैच की शुरूआत हुई। नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में बीते दो दिनों के दौरान 26 टीमों के बीच 13 मुकाबले खेले गए। इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक दोनों मैदानों पर क्रिकेट का रोमांच छाया रहा।

स्पर्धा के पहले दिन विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में नेहरू स्टेडियम में चार मुकाबले खेल गए। इनमें रतलाम इंडियन ने एमआर 11 पर 59 रनों से जीत दर्ज की। इसी प्रकार हिमालय स्पोर्ट्स ने गुड मार्निंग क्लब को 9 विकेट से हराया, राइजिंग स्टार ने युनिटी 11 को 10 विकेट से हराया और चौथे मुकाबले में एमपीपीजी 11 ने 9 विकेट से इमरजिंग टाइटन पर जीत दर्ज की। स्टेडियम में दूसरे दिन हुए मुकाबलों में याहा-याहा ने थावरिया को 27 रन से हराया। रतलाम 11 किंग्स ने चैलेंजर्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं एमपी थंडर फोर्स ने रेलवे सीनियर क्लब को 61 रनों से हराया। वहीं रामगढ़ 11 ने 8 विकेट से नवकार 11 को हराया।

आईटीआई खेल मैदान पर पहले दिन हुए मैच में मराठा 11 ने अलकापुरी की टीम को 20 रन से हराया। सम्यक 11 ने शिवाय ग्रुप को 36 रन से हराकर, जीत दर्ज की। वहीं दो टीम प्रिंस और लोहार 11 को पहले ही मैच में बाय दिया गया। स्पर्धा के दौरान मैदान पर आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप उपाध्याय, अनुज शर्मा, निलेश पटेल, मयूर पुरोहित, मनोज शर्मा, धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, पवन सोमानी, पप्पू पुरोहित, चेतन टांक, संजय पांडे, प्रिंस बना उपस्थित थे।

You may have missed