November 23, 2024

वन विभाग लापरवाह, हनुमान ताल में रॉक पिजन और टिटिहरी की मृत्यु, अधिकारियो के फ़ोन बंद

रतलाम, 10 अप्रैल(इ खबर टुडे)। रतलाम के हनुमान ताल पर बड़ी संख्या में रॉक पिजन और टिटिहरी की मृत्यु का मामला सामने आया है। इस संबंध में जब वन विभाग को सूचना करने की कोशिश की गई तो तमाम अधिकारियों के फोन बंद मिले। एसडीओ साहब ने फोन को किसी अन्य नंबर पर ट्रांसफर कर दिया गया और रेंज ऑफिसर के मोबाइल पर किसी अन्य भाषा का संवाद हो रहा था।

वन विभाग के सभी अधिकारियो के पास शासकीय नंबर है और शासकीय नंबरों को सही तरीके से संचालित नहीं किया जा रहा है। कबूतरों के मृत्यु का मसला वन विभाग को तय करना पड़ेगा, इसके लिए उन्हें सूचित किया जाता है किंतु कोई भी उच्चाधिकारी फोन अटेंड करने को उपस्थित नहीं है। इस संबंध में जब चर्चा हुई तो पता चला कि यह फोन कई दिनों से इसी प्रकार काम कर रहे हैं। शासकीय सेवकों द्वारा इस प्रकार फोन बंद किए जाना उचित नहीं। सुचना पर बर्ड्स वाचिंग ग्रुप के संस्थापक राजेश घोटीकर ने जब वन अधिकारियो से संपर्क करने का प्रयास किया तब उस वक्त भी फोन बंद मिले।

You may have missed