Murder : पत्नी की दराते से हत्या कर पति ने जहर पीकर आत्महत्या की
उज्जैन,09 अप्रैल(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। खाचरौद थाना अंतर्गत ग्राम नंदवासला में खेत पर काम करने गए पति दिनेश पिता रमेश 32 वर्ष ने पत्नी भावना 30 वर्ष की दराते से हत्या कर दी और खूद ने किटनाशक पी लिया। दंपत्ति के बेटे आशीष 8 वर्ष ने सबसे पहले देखा। गंभीर हालत में दिनेश की रतलाम अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।आत्महत्या का मर्ग कायम किया गया है।
खाचरौद थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के अनुसार जिले की सीमा का गांव नंदवासला में शनिवार को मृतक दिनेश और उसकी पत्नी भावना गांव के घर से खेत पर काम करने के लिए गए थे। दोपहर में उनका बेटा आशीष 8 वर्ष स्कूल से घर पहुंचा और घर पर स्कूल बैग रखकर खेत चला गया। जैसे ही वह खेत पर पहुंचा तो उसने मां को लहुलुहान हालत में देखा और फिर अपने पिता को तलाशा तो वह भी कुछ ही दूरी पर बेसुध हालात में मिले। उसके पिता के मुंह से झाग निकल रहे थे। बेटे के रोने की आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण मौक़े पर पहुँचे। इस समय तक युवक कि साँसे चल रही थी । तत्काल परिजन उसे रतलाम अस्पताल लेकर पहुँचे जहां युवक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक रूप से जांच में सामने आया है कि मृतक दिनेश शंकालू प्रवृत्ति का था और पत्नी पर शंका करता था।पूर्व में उनका ऐसी बातों को लेकर विवाद भी हुआ था। रविवार को पति एवं पत्नी के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे गए हैं।परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार गांव में ही किया है।पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलन करते हुए प्रारंभिक जांच में पति दिनेश का शंकालू प्रवृत्ति का होना सामने आया है। टीआई यादव के अनुसार परिवारज़नो से पूछताछ के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो सकेगा। मामले में खाचरौद थाना प्रभारी रवींद्र यादव का कहना था कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट एवं परिवार जनों के बयान के बाद ही घटना कि वास्तविकता का पता चल सकेगा।
15 दिनों में दुसरा मामला
गौरतलब है कि 28 मार्च को धंधे में नुकसान के मानसिक तनाव में नरवर थाना अंतर्गत टंकारिया गांव के निवासी उंकारलाल नरवरिया 42 वर्ष ने ने पत्नी ताराबाई 35 वर्ष की विवाद के चलते चाकू मार कर हत्या कर दी,बीच बचाव में आई बेटी रवीना 12 वर्ष की भी चाकू मारकर हत्या कर दी थी ।युवक ने स्वयं को भी चाकू मार कर गंभीर घायल कर लिया था।युवक को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।