जियूँगा भी आपके लिए और मरना भी पड़ा तो मरूंगा भी आपके लिए : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने रतलाम में लाडली बहना महासम्मेलन में कहा:देखिये वीडियो
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम में 1374 करोड के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
रतलाम,08 अप्रैल(इ खबर टुडे)।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। विकास की दृष्टि से मुझे गर्व है कि जनता ने मुझसे जो जो कहा मैने उसे करके दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना गरीब बहनों की जिन्दगी बदलने वाली योजना है।मुख्यमंत्री ने महासम्मेलन के दौरान कहा कि मेरी बहनो जियूँगा भी आपके लिए और मरना भी पड़ा तो मरूंगा भी आपके लिए।
लाडली बहना योजना बहनों की जिन्दगी एवं सामाजिक क्षेत्र में एक क्रांति लाने वाली योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना बनाकर मेरी स्वयं की जिन्दगी सफल हो गई है। मेरा प्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को रतलाम में लाडली बहना महासम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने रतलाम में 1374 करोड के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्थानीय पोलोग्राउण्ड में आयोजित लाडली बहना महासम्मेलन में रतलाम जिले को सौगात देते हुए घोषणा की कि नर्मदा नदी से पानी लाने के लिए बदनावर तहसील तक जो पाईप लाईन डली है, उस पाईप लाईन का विस्तार करते हुए उसे रतलाम तक लाया जाएगा। इन पाईप लाइनों के द्वारा रतलाम में गर्मी में तालाबों को पानी से भरा जाएगा, इस नर्मदा के पानी से लोगों की प्यास बुझाई जा सकेगी।
मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं जीऊंगा तो आप बहनों के लिए और मरुंगा भी तो आप बहनों के लिए ही। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों से पूछा कि कितनी बहनों के पंजीयन हो चुके हैं, और कितनी बहनों का पंजीयन होना शेष है।
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम जिले में 2 लाख 5 हजार लाडली बहना के पंजीयन का लक्ष्य था, लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 1 लाख 70 हजार बहनों के पंजीयन हो चुके हैं, शेष 35 हजार बहनों के पंजीयन भी शीघ्र ही कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बहनो से कहा कि शासन ने 30 अप्रैल तक सभी के फार्म भरवाना सुनिश्चित किया है, लेकिन 30 अप्रैल की तारीख को आगे भी बढाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आराम से और बिना घबराए पंजीयन करवाना सुनिश्चित करे।
मुख्यमंत्री ने बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सभी बहनों के बैंक खाते खुलवाना भी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना का पैसा लाडली बहन के खाते में ही जाएगा, किसी और के खाते में जाएगा तो कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजीयन कराते समय यदि पंजीयन सेन्टर बहनों से पैसा मांगेगे तो उनको जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि पंजीयन के लिए नेटवर्क नहीं मिलता है और नेटवर्क के लिए यदि बहनों को दूर-दूर तक भी जाना पडे तो जिला प्रशासन बहनों को गाडी से उस स्थान तक पहुंचाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि जून माह से सभी बहनों के खातों में योजना के तहत 1 हजार रुपए की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन गरीबों के पास रहने की जगह नहीं हैं उन गरीबों के लिए मुख्यमंत्री भूआवासीय अधिकार योजना बनाई गई है, ऐसे लोगों को जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। अवैध कालोनियां मामूली शुल्क देकर वैध कालोनी में परिवर्तित हो जाएंगी। शासन ने छोटे प्लाट पर भी घर बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो किसान डिफाल्टर हो चुके हैं, उन डिफाल्टर किसानों का ब्याज भी शासन भरेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 अप्रैल से शराब दुकानों के सभी अहाते बन्द कर दिए गए हैं, उन्होंने मौके पर ही एस.पी. सिद्धार्थ बहुगुणा से पूछा कि जिले में कितने अहाते बंद हुए हैं, एस.पी. ने बताया कि सभी अहातों को बन्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि कोई अहाता खुला पाया गया तो कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि शराब एक बुराई है, और इस बुराई को धीरे-धीरे बन्द करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैंने समाज में हमेशा बेटा और बेटी में भेदभाव होते देखा है, इसलिए मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। इस योजना में बेटियां जन्म के बाद लखपति हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी बेटियां यदि इंजीनियरिग या मेडिकल कालेज में प्रवेश लेती हैं तो उनकी फीस शासन जमा कराएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में गरीब बेटियों के हाथ पीले किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का सबसे पहला कदम म.प्र. सरकार ने ही उठाया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाओं को समाज में उनका अधिकार दिलाने के लिए कई योजनाओं में विभिन्न प्रावधान किए गए हैं, इसका दूरगामी असर भी दिखने लगा है। पहले एक हजार पुरुषो पर नौ सौ महिलाओं का रेशो था, बाद में वो बढकर एक हजार पुरुषों पर नौ सौ छप्पन महिलाओं का हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने ठान लिया है कि प्रदेश में एक हजार पुरुषों पर एक हजार महिलाओं का रेशो होगा, तभी मैं चैन की सांस लूंगा।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। अब यदि किसी महिला के नाम पर सम्पत्ति की रजिस्ट्री की जाती है तो एक प्रतिशत स्टाम्प शुल्क लगता है और यदि कोई पुरुष के नाम पर सम्पत्ति का नामान्तरण होता है तो तीन प्रतिशत स्टाम्प शुल्क लग रहा है। इसका भी सार्थक परिणाम निकलकर सामने आया। अब बहनों के नाम पर खेत, मकान, दुकान खरीदे जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि उन्होने जनता की भलाई के लिए जितनी योजनाएं बनाई थी, पूर्ववर्ती सरकार ने उन सभी .योजनाओं को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि आगे ऐसा न हो, इसके लिए सभी मेरे साथ मिलकर चले और एक नया मध्यप्रदेश बनाए। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान मंच पर जैसे ही आए, उन्होंने सभी बहनों पर पुष्पों की वर्षा की। कन्या पूजन कर एवं दीप प्रज्जवलन कर लाडली बहना महासम्मेलन का शुभारभ किया।
मुख्यमंत्री का स्वागत तीर-कमान भेंटकर किया गया। लाडली बहनों ने 131 फीट की राखी भेंट की। मुख्यमंत्री ने आमजनों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी और ज्ञापन लिए। इस अवसर पर उन्होंने जिले की विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद पातिया भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर 378 स्वसहायता समूह को 378 लाख रुपए के चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। लाडली लक्ष्मियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस दौरान थेमा आर्ट कला के कलाकारों ने मुख्यमंत्री को चित्र भेंट किया।
रतलाम-झाबुआ सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने कहा कि रतलाम की धरा पर मुख्यमंत्री का आगमन हुआ है, यह हम सबके लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लाडली बहना योजना जैसी कोई योजना नहीं है। श्री डामोर ने बताया कि मुख्यमंत्री समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने गरीब बहनों को सम्मान दिलाया है और उनकी आवश्यकता को समझा है।
विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना एक ऐसी योजना है जिसकी सराहना संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी की है। लाडली बहना योजना भी एक अद्भुत योजना है, इस योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। लाडली बहनों के खातों में हर माह एक हजार रुपए की राशि आएगी, जिससे वे अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर सकेंगी।
उन्होंने कहा कि जिले में गोल्ड काम्पलेक्स बन रहा है, इसके बनने से स्वर्ण व्यवसायियों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले को आडिटोरियम, 300 बिस्तर का अस्पताल की सौगात दी है। रतलाम जिला नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि एक लेन एक्सप्रेस के लिए जमीन भी प्रदान की गई है। उन्होंने नर्मदा का पानी बदनावर के माध्यम से जिले में लाने की मांग की।
लाडली बहना महासम्मेलन में नगरीय विकास एवं आवास तथा जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, जावरा विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लूनेरा, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, डीआईजी रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, बडी संख्या में महिलाएं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।