November 23, 2024

नाराज सहायक सचिवों ने लोटन यात्रा कर कालिका माता के दरबार में पहुंचे, मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन (देखिये वीडियो)

रतलाम 03 अप्रैल(इ खबर टुडे)। 13 मार्च से हड़ताल पर चल रहे ग्राम रोजगार सहायकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है। सहायक सचिवों ने गुलाब चक्कर से कालिका माता मंदिर तक लोटन यात्रा निकालकर मां के दरबार में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। ग्राम रोजगार सहायक संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

5 अप्रैल को सहायक सचिव भोपाल में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचेंगे। इससे पूर्व उन्होंने तपती गर्मी में सड़क पर लोटकर लोटन यात्रा निकाल कर ज्ञापन सौंपा है। दरअसल मानदेय बढ़ाए जाने, अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर 13 मार्च से पंचायत सहायक सचिव संगठन काम बंद कर हड़ताल पर हैं। प्रशासन द्वारा उन्हें नजरअंदाज किए जाने को लेकर ग्राम रोजगार सहायकों ने अनूठे तरीके से मां कालिका के दरबार में पहुंचकर गुहार लगाई है।

ग्राम रोजगार सहायकों ने पहले गुलाब चक्कर में धरना देकर नारेबाजी की। जिसके बाद कालका माता परिसर में लोटन यात्रा कर कालिका माता मंदिर में अपना ज्ञापन सौंपा है। सहायक सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष निर्भयराम पाटीदार का कहना है कि जब उनकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है तो उन्होंने मां कालिका से गुहार लगाई है कि माता उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलवा दे और उनकी मांगों को पूर्ण करवाएं। जिले से सहायक सचिव संगठन 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल जाने की तैयारी में है।

You may have missed