Police Action : अलग अलग स्थानों पर पुलिस की कार्यवाही,अवैध शराब,अवैध हथियार जब्त,जिला बदर आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,01 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान जहां एक आरोपी को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया,वहीं एक युवक को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ पकडा गया। जिलाबदर किए गए एक आरोपी को भी जिले में घूमता पाए जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पैदल भ्रमण कर रही दीनदयाल नगर पुलिस थाने की टीम ने गायत्री टाकीज रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान एक कार क्र.एमपी 09-एसी-7002 की तलाशी ली गई। इस कार की डिक्की में पावर कूल कंपनी की बीयर की सात सीलबन्द पेटियां बरामद हुई। डीडी नगर पुलिस ने आरोपी शुभम पिता लोकेश परिहार 22 नि.तिरुपति नगर को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अवैध बीयर और कार को जब्त किया गया।
जिले के आलोट पुलिस ने कलेक्टर के आदेश से जिलाबदर किए गए आदतन अपराधी भरतलाल पिता मोहनलाल धाकड 37 नि.शेरपुर खुर्द को गांव में घूमने की सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को आलोट न्यायालय में पेश किया जहां से उसे रतलाम जिला जेल भेज दिया गया।
आलोट उपखण्ड के ही ताल कस्बे में पुलिस ने मरमिया खेडी रोड पुलिया के पास से आरोपी राजेश उर्फ राजा पिता नानालाल माली 20 नि.ताल को बारह बोर के अवैध कïट्टे के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया। आरोपी को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।