Advocate Strike : बुधवार तक न्यायिक कार्य से पूर्णत: विरत रहेंगे अभिभाषक ,न्यायालयों में नहीं होगा कोई काम,पक्षकार परेशान
रतलाम,27 मार्च (इ खबरटुडे)। न्यायालयों में 25 चिन्हित प्रकरणों की प्रक्रिया के विरोध में अभिभाषकों द्वारा प्रारंभ की गई हडताल अभी दो दिन और जारी रहेगी। बुधवार तक सभी अभिभाषक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और बुधïवार शाम को राज्य अधिवक्ता परिषद की बैठक में आगामी रणनीति पर विचार कर भविष्य के लिए निर्णय लिया जाएगा। अभिभाषकों की हडताल के चलते हजारों पक्षकारों को भारी परेशानी झेलना पड रही है।
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अभय शर्मा ने बताया कि राज्य अधिवक्ता परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार,प्रदेश भर के अभिभाषक 28 और 29 मार्च को भी पूर्णत कार्य से विरत रहेंगे। इस अवधि में अभिभाषकों के अतिरिक्त नोटरी,शपथ आयुक्त,स्टाम्प वेण्डर और समस्त टाइपिस्ट भी कार्य से विरत रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा आज दिनांक को ही अधिसूचना क्रमांक 10 / 2023 जारी करते हुए सभी अभिभाषकों को कार्य से विरत रहने के दौरान न्यायालय कक्ष में उपस्थित होकर प्रकरणों की पैरवी नहीं करने के सख्त निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अभय शर्मा ने बताया कि यदि किसी अभिभाषक द्वारा ऐसा किया जाता है तो उनका नाम राज्य अधिवक्ता परिषद को प्रेषित किए जाने के निर्देश भी प्रदान किए गए हैं। भविष्य में राज्य अधिवक्ता परिषद तथा संबंधित अभिभाषक संघ द्वारा उन अभिभाषकों को उनके साथ किसी भी घटना या दुर्घटना के घटित होने पर किसी भी प्रकार का सहयोग प्रदान नहीं किए जाने का निर्देश दिया गया है।
वकीलों की प्रदेश व्यापी हड़ताल के चलते न्यायालयों में आने वाले पक्षकारो को भरी परेशानी का सामना करना पद रहा है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपियों को भी वकीलों की हड़ताल के चलते जमानत आदि प्राप्त करने में दिक्कतो का सामना करना पद रहा है।