आप विधायक अमित रतन रिश्वत केस में गिरफ्तार, कोर्ट से रिमांड मांगेगा विजिलेंस ब्यूरो
अमृतसर,23 फरवरी(इ खबर टुडे)। पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफट्टा को विजिलेंस ब्यूरो ने घूसखोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अमित रतन कोटफट्टा पंजाब की बटिंडा ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक हैं। AAP विधायक की गिरफ्तारी उनके कथित करीबी रशीम गर्ग को इसी मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।
आम आदमी पार्टी विधायक अमित रतन कोटफट्टा की गिरफ्तारी की जानकारी एक न्यूज एजेंसी ने विजिलेंस ब्यूरो के एक टॉप अधिकारी के हवाले से दी। अधिकारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी विधायक को बुधवार शाम को राजपुरा से पकड़ा गया था। उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। अमित रतन कोटफट्टा की रिमांड लेने के लिए जांच एजेंसी गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी।
इससे पहले आम आदमी पार्टी विधायक अमित रतन कोटफट्टा कथित करीबी रशीम गर्ग को 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। रशीम गर्ग के खिलाफ बटिंडा के एक गांव की मुखिया के पति ने पांच लाख रुपये घूस मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी। गांव की मुखिया के पति का आरोप है कि रशीम गर्ग ने 25 लाख रुपये सरकारी ग्रांट रिलीज करवाने के लिए 5 लाख रुपये मांगे थे।
रशीम गर्ग को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बटिंडा में 4 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा था। आम आदमी पार्टी विधायक अमित रतन कोटफट्टा ने इससे पहले रशीम गर्ग के साथ किसी भी तरह के संबंध की बात नाकारी थी। उन्होंने विपक्षी दलों पर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करने के आरोप लगाए हैं।