December 25, 2024

महाशिवरात्रि पूर्व महाकाल में भीड ने ली व्यवस्था की अग्नि परीक्षा, मोबाईल काउंटर बंद करना पडे

ujjain

उज्जैन,15 फरवरी (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। दो दिन बाद आने वाले महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व श्रद्धालुओं की भीड़ ने बुधवार को मंदिर समिति की अग्नि परीक्षा हो गई। भीड सुबह से ही इतनी थी की लाईन एक किलोमीटर लंबी लग गई और चारधाम मंदिर तक लाईन पहुंच गई। यहां तक की मंदिर समिति को अपने मोबाईल जमा काउंटर बंद करने पडे। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं को नजर अंदाज करते हुए श्रद्धालू भगवान का जयकारा लगाने में मस्त रहे।

मंदिर समिति महाशिवरात्रि पर 10 लाख श्रद्धालुओं के आगमन से व्यवस्था जूटा रही है इससे पूर्व बुधवार को न तो कोई विशेष तीज त्योहार था न ही श्री महाकाल मंदिर में कोई विशेष त्योहार। शिव नवरात्रि का बुधवार को छठा दिन था। इसके बावजूद आकस्मिक रूप से सुबह हजारों श्रद्धालू मंदिर पहुंचे थे।देखते ही देखते भगवान के दर्शनार्थियों की लाईन चारधाम मंदिर तक पहुंच गई थी। मंदिर प्रबंध समिति के व्यवस्थाओं में जुटे कर्मचारी भी एकदम से इतने श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर हैरान थे।श्रद्धालुओं की संख्या और धक्का मुक्की के दौरान मंदिर समिति को सामान्य दर्शनार्थियों के लिए बनाए गए मोबाईल जमा काउंटर बंद करने पडे।

श्रद्धालुओं से जानकारी लेने पर उनका कहना था कि वे 16 फरवरी से कुबेरेश्वर धाम सिहोर में पं. प्रदीप मिश्रा के होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले हैं। वहां पहुंचने से पूर्व भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं। रात में उज्जैन रूकने के बाद सुबह शिप्रा स्नान के बाद भगवान के दर्शन के लिए मंदिर आ गए। मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक एस के तिवारी के अनुसार आकस्मिक रूप से इतने श्रद्धालूओं का आगमन महाराष्ट्र एवं राजस्थान की और से आए श्रद्धालूओं की और से हुआ। इनमें अधिकांश श्रद्धालू सिहोर जाने वाले रहे। संभव है एक दम इतने श्रद्धालूओं की स्थिति में काउंटर पर मोबाईल फोन जमा करने की व्यवस्था भंग हुई हो,वैसे हमारे काउंटर चालू रहे हैं।अनुमान अनुसार सुबह 6 से 10 के दरमियान एक लाख से अधिक श्रद्धालूओं का आगमन हुआ है। महाशिवरात्रि पर हमें 10 लाख श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds