हिंदू परिवार पर धर्म बदलने का दबाव बनाने वाले तीन लोगों पर केस दर्ज,एक पीड़ित की मौत
इंदौर, 13फरवरी (इ खबर टुडे)। इंदौर में हिंदू परिवार पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने वाले तीन लोगों के खिलाफ विजय नगर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात प्रकरण दर्ज किया। हिंदू परिवार का आरोप था कि पड़ोस में रहने वाला ईसाई परिवार छह साल से मतांतरण का दबाव बना रहा था।
आरोपियो की बात नहीं मानने पर उसने परिवार के मुखिया पर छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज करवा दी थी, जिससे सदमे में आकर गुरुवार देर रात दिव्यांग काजल निवासी सोलंकी नगर की मौत हुई थी। काजल की बहन खुशबू की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी किसके इशारे पर हिंदू परिवार पर मतांतरण का दबाव बना रहा था।पुलिस के अनुसार, खुशबू पुत्री गोपाल यादव ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले दशरश टोनरे, पत्नी रेखा और बेटी रवीना उन्हें पूजा-पाठ करने से भी रोकते हैं। वे कहते थे कि ईसाई धर्म अपनाने पर नौकरी, पैसा, मकान, कार सभी सुविधाएं दिलवाएंगे।
मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दशरथ टोनेरे, उसकी पत्नी रेखा टोनरे और बेटी रवीना टोनरे के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।