November 22, 2024

पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने की आत्महत्या, चैटिंग से खुला रतलाम के मावा व्यापारी से पत्नी के शारीरिक संबंधों का राज

रतलाम/इंदौर, 12फरवरी (इ खबर टुडे)।पत्नी के बेवफाई से परेशान एक पति ने आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें बताया है कि कैसे उसे इस मामले की जानकारी मिली। उसने अपनी मौत के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार बताया है और कहा है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।

पुलिस ने रविवार दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले निजी कंपनी के जनरल मैनेजर हितेश पुत्र लक्ष्मण पाल निवासी महालक्ष्मी नगर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हितेश निजी कंपनी में जनरल मैनेजर थे। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि 10 फरवरी 2023 को मैंने अपनी पत्नी को उसके दोस्त कृष्णा राठौर निवासी रतलाम (मावावाला) के साथ देख लिया था।

मंदिर के पास बने कमरे में मिलते थे दोनों
मैं इनकी वॉट्सऐप चैटिंग को भी लगातार देखता रहता था और पिछले कई दिनों से इन पर नजर रखे था। मेरी पत्नी और कृष्णा दोनों एक मंदिर के पास के कमरे पर मिलते थे। 10 फरवरी को मंदिर पर मिलने के बाद वह फिर से रूम पर जाने वाले थे। इन दोनों के बीच डेढ़ साल से संबंध थे और मुझे इसकी जानकारी थी।

प्रेमी को भाई बताती थी, मुझे धीमा जहर दे रहे थे
हितेश ने लिखा है कि पत्नी उसे गिफ्ट भी देती थी। पत्नी ने कुछ समय पहले ही उसे जीप (कंपास कार) दी थी। वह उसे अपना भाई बताती थी लेकिन दोनों की चैटिंग से मुझे पता चला कि दोनों के शारीरिक रिश्ते थे। वह मेरे घर में मिलकर तांत्रिक क्रिया करते थे और मुझे धीमा जहर भी दे रहे थे। मेरे मरने के बाद पोस्टमार्टम होगा तो यह बात सामने आ जाएगी। मेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इन्हें सजा मिले ओर मेरी प्रॉपर्टी बेटे युवराज और माता-पिता को दी जाए।

मेरी मौत के जिम्मेदार तीन लोग
हितेश ने लिखा है कि तीन लोग उसकी मौत के जिम्मेदार हैं। इसमें उसने पत्नी नीलू, कृष्णा राठौर और रानी उदासी निवासी मनासा (रतलाम) का नाम लिखा है।

इ खबर टुडे के ग्रुप से जुंडने के लिए
क्लिक कीजिये
https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

You may have missed