December 23, 2024

बरबड़ स्थित विधायक सभागृह के समीप दुकानों में भयानक आगजनी, एक दुकान जलकर खाक (देखिए लाइव वीडियो)

IMG-20230206-WA0042

रतलाम 6 फरवरी (इ खबर टुडे) . रतलाम सैलाना रोड पर बरबड़ के समीप विधायक सभागृह के पास बनी दुकानों में आज रात करीब 9:30 बजे अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आगजनी में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा। करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 9:30 बजे विधायक सभागृह के समीप रतलाम सैलाना मुख्य मार्ग पर महाशक्ति शक्ति ऑटोमोबाइल पार्ट्स नामक दुकान पर अचानक आग की लपटें देखी गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आगजनी ने पास की एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।पास की दुकान चांदी के घुँघरू बनाने की दुकान थी. आसपास के लोगों ने जब दुकानों में से आग की लपटें उठती देखी तो उन्होंने फायर ब्रिगेड संपर्क करने की कोशिश की।

लेकिन फायर ब्रिगेड का फोन खराब होने से पुलिस कंट्रोल रूम को इस बात की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस अमले ने कार्रवाई की और फायर ब्रिगेड को घटनास्थल के लिए रवाना किया. करीब 1 घंटे में इस आग पर काबू पा लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगजनी में खाक हुई महाशक्ति ऑटोमोबाइल पार्ट्स दुकान संचालक कुलदीप जगरवाल की है. बताया जाता है कि दुकान में बड़ी मात्रा में ऑइल की केन और टायर इत्यादि रखें हुए थे. इस वजह से आग बहुत तेजी से भड़की. आगजनी की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds