December 25, 2024

नरसिंग निनामा को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिला मकान का स्वीकृति पत्र, आदिवासी पूनाजी को मिली खेत तालाब की सौगात, टीना मोरी को पीएम स्वनिधि का सहारा मिला

narsih

रतलाम,06 फरवरी (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना साकार किया है। नरसिंग निनामा के सपने को इस योजना ने पूरा किया है। नरसिंग निनामा रतलाम जिले के ग्राम पिपलीपाडा के रहने वाले हैं। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है। जिसकी मदद से वे जल्द ही पक्का मकान बनाने वाले हैं।

नरसिंग ने बताया कि कच्चे आवास मे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचने के लिए आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। वे पहले कच्चे मकान में रहते थे, बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था तथा मकान गिरने का डर लगा रहता था साथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता था। विकास यात्रा के दौरान इन्हें पक्के मकान का स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ। इसको पाकर यह बहुत खुश हैं।

पूनाजी को मिली खेत तालाब
जिले के आदिवासी बाहुल्य बाजना विकासखंड के ग्राम उमरिया के रहने वाले आदिवासी किसान पुनाजी जी को खेत तालाब की सौगात मिली है। पूनाजी को खेत तालाब निर्माण के लिए शासन द्वारा 94 हजार रुपए की राशि दी गई है जिससे उसने अपनी एक बीघा भूमि में खेत तालाब बना लिया है। अब पूनाजी अपनी फसलों को खुशी-खुशी सींच रहा है।

टीना मोरी को सहारा मिला
जिले में शासन की कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, मध्यम, कमजोर व्यक्तियों लगभग हर स्थान शहर गांव कस्बों में लाभ मिल रहा है। रतलाम शहर के ईश्वर नगर की रहने वाली सब्जी व्यवसाई टीना मोरी को पीएम स्व निधि योजना का लाभ मिला है। उनको सब्जी व्यवसाय को उन्नत करने के लिए 10 हजार रुपए ऋण राशि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिससे उनकी सब्जी की दुकान चल निकली है। वे शासन को धन्यवाद देती हैं। उनका मोबाइल नंबर 90090 04643 है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds