November 8, 2024

गेहूँ खरीदी के समय ओलावृष्टि के मद्देनज़र मानवीय दृष्टिकोण रखा जायेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुगालिया कोट में किया स्टील सायलो प्रोजेक्ट का लोकार्पण

भोपाल,21 मार्च (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के समय किसानों पर पड़ी आपदा का ध्यान रखते हुए मानवीय दृष्टिकोण का ध्यान रखेगी। गेहूँ की गुणवत्ता को लेकर केन्द्र सरकार से चर्चा भी की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज भोपाल जिले के ग्राम मुगालिया कोट में 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता के स्टील सायलो प्रोजेक्ट के लोकार्पण के बाद किसानों को संबोधित कर रहे थे। ग्राम मुगालिया कोट में 30 करोड़ लागत के स्टील सायलो का निर्माण पी.पी.पी. मोड पर राज्य सरकार ने एल.टी. फूड्स लिमिटेड के सहयोग से किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हाल ही में प्रदेश में बेमौसम बारिश से 24 जिले ओला-पाला से प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में सर्वेक्षण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को हुई हानि का पूरा-पूरा मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाये जाने के लिये सिंचाई, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहाँ 7.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हुआ करती थी, अब यह बढ़कर 30 लाख हेक्टेयर हो गयी है।

मुख्यमंत्री ने अनाज के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक भण्डारण की चर्चा करते हुए कहा कि आज से दो साल पहले समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के समय वारदाने की कमी का सामना करना पड़ा था। ऐसे समय स्टील सायलो निर्माण पर विचार किया गया। उन्होंने इस कार्य को 6 माह पहले पूरा किये जाने पर विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। श्री चौहान ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने के लिये प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग यूनिट को प्रोत्साहित किया जायेगा।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा कि स्टील सायलो के बेहतर निर्माण के लिये केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 8 स्थान पर बन रहे स्टील सायलो का निर्माण 30 जून के पहले कर लिया जायेगा। खाद्य मंत्री ने कहा कि कृषि उपज मण्डी के साथ-साथ भण्डारण-स्थल पर भी किसानों को सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।

समारोह को भोपाल सांसद आलोक संजर तथा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी संबोधित किया। प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति अशोक वर्णवाल ने बताया कि स्टील सायलो अनाज भण्डारण की आधुनिक तकनीक है। अगले 15 दिन में प्रदेश के एक और स्थान पर स्टील सायलो का लोकार्पण किया जायेगा।

दावत उद्योग समूह के सीएमडी  विजय अरोरा ने बताया कि प्रदेश में उद्योग लगाने के लिये अनुकूल माहौल है और यहाँ इच्छुक उद्योगपतियों को राज्य सरकार की ओर से सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। श्री अरोरा ने बताया कि यह प्लांट राज्य सरकार ने बिना किसी सबसिडी लिये स्थापित किया है। मुगालिया कोट में स्टील सायलो में भोपाल जिले की सहकारी समितियों के माध्यम से 35 हजार मीट्रिक टन एवं रायसेन जिले की सहकारी समितियों से 15 हजार मीट्रिक टन गेहूँ का सुरक्षित भण्डारण किया जायेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds