Pravasi Bharatiya Sammelan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे इंदौर, प्रवासी भारतीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित
इंदौर,09 जनवरी (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन चल रहा है। सोमवार को इस सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं। तीन दिवसीय सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचने वाले हैं। उनका दस बजे का कार्यक्रम था। ठंड और कोहरे की वजह से डेढ़ घंटे देरी से इंदौर पहुंचे। साढ़े ग्यारह बजे तक वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंच जाएंगे। वे यहां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके स्वागत में मराठी स्टाइल में ढोल-नगाड़े बजे। इस दौरान ढोल बजाती एक बच्ची आकर्षण का केंद्र बनी।
इससे पहले सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस सम्मेलन में तीन हजार से अधिक प्रवासी भारतीयों के शामिल हो रहे हैं। इसे देखते हुए बापट चौराहे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक की सड़क को सील कर दिया गया है। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। मोदी स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही ‘सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं’ विषय पर डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार घंटे शहर में रहेंगे। प्रवासी भारतीयों के साथ भोजन भी करेंगे। इसमें करीब 102 मेहमानों के शामिल होंगे।
एनआरआई की भीड़ देखकर प्रवेश रोका
सम्मेलन स्थल पर एनआरआई की भीड़ को देखते हुए प्रवेश रोक दिया गया है। इससे कई एनआरआई भड़क गए। उन्होंने काफी दिन पहले रजिस्ट्रेशन करा रखा था। उन्हें कहा जा रहा है कि वे सम्मेलन हॉल के बाहर बड़ी स्क्रीन पर ही कार्यक्रम को देखें। इस वजह से कई एनआरआई को गुस्सा आया और वे मीडिया के सामने अपना गुस्सा उतारते दिखे। एक एनआरआई ने कहा कि हम लाखों रुपये खर्च कर यहां पहुंचे हैं और यहां कहा जा रहा है कि बड़ी स्क्रीन पर देखिये। यह शर्मनाक है। यह तो हम घर पर टीवी पर ही देख लेते। एनआरआई के हंगामे के बाद मीडिया को भी कुछ देर के लिए बाहर निकाल दिया गया।