कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के तीतरी भ्रमण पर नंदनवन की सौगात मिली अशोक को
रतलाम,22 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी विगत 10 दिसंबर को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम तीतरी भ्रमण पर पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया था। कलेक्टर जब गांव के आदिवासी ग्रामीण भेरू खदेडा के खेत पर नंदन फलोद्यान देखने पहुंचे थे तो वहां पड़ोसी जनजाति कृषक अशोक खदेड़ा भी मौजूद था।
अशोक ने भी कलेक्टर से स्वयं के लिए नंदन फलोद्यान की मांग की। इस पर कलेक्टर ने उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच जयंतीलाल पाटीदार तथा सचिव हीरालाल मकवाना को निर्देशित किया कि अशोक को हितग्राही सूची में सम्मिलित करते हुए नंदन फलोद्यान योजना का लाभ देवे।
कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई हुई, सचिव हीरालाल ने बताया कि अशोक को नंदन फलोद्यान योजना का लाभ दे दिया गया है। उसने ताइवान पिंक अमरूद के 625 पौधे अपनी 1 हेक्टेयर भूमि में लगा दिए हैं। योजना के प्रावधान के अनुसार अपने नंदन फलोद्यान में मजदूरी कार्य करने पर अशोक तथा उसकी पत्नी को ग्राम पंचायत द्वारा 6 दिवस की मजदूरी भी बैंक खाते में डाल दी गई है।
अब अशोक प्रसन्न है, उसका कहना है कि कलेक्टर गाँव में आए तो उसे नंदन फलोद्यान की सौगात मिली। फलोद्यान से उसके परिवार को अमरूद विक्रय द्वारा अच्छी आमदनी प्राप्त होगी, परिवार आर्थिक उत्थान की दिशा में आगे बढ़ेगा। अशोक खदेडा का मोबाइल नम्बर 9340853051 है।