October 10, 2024

रतलाम / कलेक्टर ने मुख्य बाजार का निरिक्षण किया, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश ( देखिये वीडियो)

रतलाम,16 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने व्यवस्था सुधार हेतु शुक्रवार रात्रि में शहर के बाजारों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, निगमायुक्त हिमांशु भट्ट, अधीक्षण यंत्री विद्युत सुरेश वर्मा, सीएसपी हेमंत चौहान, निगम के कार्यपालन यंत्री जी के जयसवाल भी साथ थे इस दौरान कलेक्टर ने माणक चौक, भुट्टा बाजार, घास बाजार, मिर्ची गली, रंगरेज रोड, चोमखीपुल, त्रिपोलिया गेट, सायर चबूतरा क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए अतिक्रमण का जायजा लिया।

कलेक्टर ने मुख्य बाजारों में दुकानदारों को अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाने की समझाइश दी जिन लोगों द्वारा अपनी दुकानों के आगे ओटले पेड़िया बनाकर अतिक्रमण कर लिया है उनके अतिक्रमण तोड़े जाएंगे। माणक चौक सब्जी मंडी का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सब्जी मंडी की भूमि पर पार्किंग के साथ मल्टी स्टोरी बनवाई जाएगी। कलेक्टर ने त्रिपोलिया गेट पर विद्युत पोल हटाने के निर्देश अधीक्षण यंत्री विद्युत को दिए 1 सप्ताह में पोल हटा दिए जाएंगे। कलेक्टर ने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बगैर दबाव के बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटाने का कार्य करें जो निर्देश दिए गए हैं उनका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें।

You may have missed