October 10, 2024

मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने चार सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा

रतलाम,15 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन दतिया द्वारा म.प्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में संघटन द्वारा आज 15 दिसंबर को चार सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधीश रतलाम के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया ।

प्रमुख मांगो में वरिष्ठ उपयंत्रियों को जिनकी सेवा 28 वर्ष पूर्ण करने पर सहायक यंत्री के पद पर पदोन्नति देने , प्रारंभिक पे ग्रेड केंद्र के समान रुपए 4200/ करने , संविदा उपयंत्री को नियमित करने, तथा निचले पदों पर कार्य कर रहे डिप्लोमा होल्डर को उपयंत्री पद का प्रभार देने , पदोन्नति आदि प्रमुख मांगो को लेकर आंदोलन का शंखनाद किया गया है ।

यदि सरकार ने शीघ्र मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो नव वर्ष में 20 जनवरी 2023से आंदोलन को संभाग स्तर पर किया जावेगा। ज्ञापन देने वालों में डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन रतलाम के जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा सोनटके, सचिव मनोज जैन उपाध्यक्ष श्रीमती जागृति छाजेड़ कोषाध्यक्ष गजेंद्र निगम पूर्व अध्यक्ष आर एन शर्मा वरिष्ठ उपयंत्री पीके राय लोक निर्माण विभाग कुशवाहा एम.पी.आर.आर.डी.ए के साथी सर्व शिक्षा अभियान मनरेगा जनसंसाधन पीडब्ल्यूडी आर ई एस एवम सभी कार्य विभाग के लगभग 50 उपयंत्री उपस्थित रहे ।

You may have missed