राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर का महाअभियान में कल चिकित्सा शिविर तीतरी में
रतलाम,10 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, सालाखेड़ी, महू नीमच रोड़ द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राॅयल हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक, मरीजों का निःशुल्क परीक्षण करेंगे व परामर्श देगें।
इस महाअभियान की श्रृखंला में अगला शिविर दिनांक 11 दिसम्बर 2022, रविवार को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सरदार पटेल स्कूल के सामने, तीतरी जिला रतलाम में आयोजित किया जा रहा है।
इस आश्य की जानकारी देते हुये हाॅस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि कल तीतरी जिला रतलाम के शिविर में डाॅं. शमशुलहक, डाॅ. सी.पी. जोशी व डाॅं. रूकय्या बुरहानी मरीजों का निःशुल्क परीक्षण करके, उचित् ईलाज करेंगे।
राजपुरोहितजी ने यह भी बताया कि, मरीजों को जरूरी दवाईयां भी हाॅस्पिटल की ओर से निःशुल्क दी जावेगी। आगंतुकों एवं चिकित्सकों के सहयोग के लिये, शिविर में हाॅस्पिटल स्टाॅफ भी उपस्थित रहेगा। शिविर में पैथोलाॅजी की समस्त जांच के लिये सेम्पल लेने की भी सुविधा रहेगी।