आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रतलाम,10 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मंत्री आयुष विभाग एवं प्रमुख सचिव आयुष विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी रतलाम के मार्गदर्शन में,राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत ” मठ मंदिर रपट रोड मालीपुरा परिसर जावरा में आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉ राजेन्द्र पांडेय के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
शिविर का शुभारंभ डॉ पांडेय द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
डॉ पांडेय द्वारा अपने उद्बोधन में आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया एवं मरीजो को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आयुष विभाग द्वारा लाये गए औषधीय पौधों आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा, आदि एवं आयुष रक्षा किट का वितरण मरीजो को किया गया ।
इस अवसर पर पिछड़ा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य नंदकिशोर महावर,क्षेत्रीय पार्षद सोनू चंद्रप्रकाश सोलंकी, पूर्व फूलमाली चोखरा पंचायत समिति अध्यक्ष गोवर्धन पटेल, शा भगतसिंह महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष प्रमोद रावल, पूर्व पार्षद घनश्याम सोलंकी आदि जनप्रतिनिधि मंचासीन थे ।
उक्त शिविर में डॉ आशीष राठौर, डॉ सुरेश भूरा, डॉ ललिता रावत, डॉ वर्षा राठौर,डॉ अंकित विजियावत, ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खासी,वात रोग,स्त्री रोग,उदर रोग,श्वास रोग, अर्श रोग, मधुमेह, रक्ताल्पता, चर्म रोग आदिरोगों से पीड़ित रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियाँ दी गयी ।
उक्त शिविर में लगभग 456 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई।इस शिविर में आयुष विभाग की और से अनिल मेहता,शांतिलाल मकवाना,संगीता पाल,धापू मालवीय,सुनील भदौरिया,रितु शर्मा,भेरूलाल हाड़ा, राजेन्द्र सिसोदिया,प्रहलाद धाकड़, सत्यनारायण हर्रा, कमलेश सेन, गिरधारीलाल कुमावत,सिकंदर ने अपनी सेवाएं दी।
महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री चौहान, श्यामा सोलंकी, जमुना जोहर, सहायिका यशोदा वर्मा, कैलाशी मोदी, आशा कार्यकर्ता उषा दायम, ज्योति सोलंकी, संगीता रावल, अनिता गोड़ का सराहनीय सहयोग रहा ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।