June 17, 2024

इन्दौर लॉ कॉलेज के प्रकरण के लिए बनी जाँच समिति,तीन दिन में देगी रिपोर्ट

भोपाल ,06 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शासकीय विधि महाविद्यालय में हिन्दू धर्म के प्रति अपमानजनक पुस्तके रखे जाने के मामले में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने 7 सदस्यीय जाँच समिति बनाने के निर्देश दिए हैं। समिति प्रकरण का सूक्ष्म परीक्षण कर तीन दिन में रिपोर्ट देगी।

जाँच समिति में डॉ. मधुरा प्रसाद अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा भोपाल, डॉ. किरण सलूजा प्रभारी अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा इंदौर, डॉ. अनूप कुमार व्यास प्राचार्य श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर, डॉ. कुंभल खण्डेलवाल प्राध्यापक श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर, डॉ. आर.सी.दीक्षित प्राध्यापक शासकीय होलकर विज्ञान स्वशासी महाविद्यालय इन्दौर और डॉ. संजय कुमार जैन प्राध्यापक शासकीय बाबूलाल गौर शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इंदौर के शासकीय विधि महाविद्यालय में हिन्दू धर्म के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों वाली पुस्तके पढ़ाई जा रही थी। इस मामले विद्यार्थी परिषद् ने जमकर विरोध दर्ज कराया था और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी।

You may have missed