Encroachment Drive : लगातार जारी है सड़कों को चौडा करने की कार्यवाही,स्टेशनरोड से महू रोड फौव्वारे तक चल रहा है जेसीबी का पंजा (देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,06 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सड़कों के चौडीकरण के लिए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। स्टेशन रोड पर आज लगातार दूसरे दिन जेसीबी का मशीनी पंजा दुकानों के बाहर किए गए कच्चे पक्के अतिक्रमण हटाता नजर आ रहा है। इस दौरान कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने मौके पर पंहुच कर अतिक्रमण रोधी कार्यवाही का जायजा लिया।
उल्लेखनीय है सोमवार को शुरु हुई कार्यवाही में कई व्यवधान आए थे,लेकिन आखिरकार अतिक्रमण रोधी दस्ते ने तमाम दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण जेसीबी की मदद से ढहा दिए। आज भी दोपहर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु हुई,जो समाचार लिखे जाने तक जारी है। नगर निगम के अमले ने स्टेशन रोड के कल बचे हुए अतिक्रमणों को हटाने के बाद अपनी कार्यवाही का रुख दिलबहार तिराहे से महू रोड फौव्वारे की ओर किया। इस दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के ओटले,दुकानों के बाहर लगाए गए पतरे,दुकान की सीमा से बाहर निकाल कर लगाए गए साइन बोर्ड इत्यादि जीसीबी के मशीनी पंजे से तोडे जा रहे है। सड़क किनारे बनी नाली को पूरी तरह खोला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लगभग सभी दुकानदारों ने नाली के उपर पक्का ओटला बनाकर नाली को पूरी तरह ढंक दिया था। अब इसे जेसीबी की मदद से खोला जा रहा है।
कलेक्टर पंहुचे निरीक्षण पर
स्टेशनरोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु होने के कुछ देर बाद कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी भी मौके पर पंहुचे। इस दौरान उन्होने फ्रीगंज के पीछे की ओर पूर्व में बनाए गए एक वैकल्पिक मार्ग को देखा और इस मार्ग पर रिटेनिंग वाल बनाकर इसे व्यवस्थित करने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए।