UP news : फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले, शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग
फिरोजाबाद, 30नवम्बर(इ खबर टुडे)। फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्र के पाढ़म स्थित दो मंजिला मकान में मंगलवार रात करीब आठ बजे भीषण आग लगने से तीन बच्चों सहित छह लोगों की दम घुटने और जलने से मौत हो गई। आग इतनी तेजी से फैली की पहली मंजिल पर रह रहा पूरा परिवार फंस गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मकान में इन्वर्टर की बैटरी चार्ज करने का पैनल लगा था, जिस पर करीब 80 बैटरियां चार्ज हो रही थी।
आग इन्हीं बैटरियों में शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई गई है। अग्निकांड से इलाके में दहशत फैल गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना की जानकारी लेकर अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
पहली मंजिल पर था परिवार
पाढ़म निवासी रमन प्रकाश का बाजार में ही दो मंजिला घर है। ग्राउंड फ्लोर पर उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और जूलरी की दुकानें हैं, जबकि पहली मंजिल पर वह परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं। आठ बजे के करीब मकान से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते दोनों तल आग की लपटों में घिर गए। इससे परिवार के किसी भी सदस्य को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग लगने की जानकारी मिलते ही लोग बचाव के लिए दौड़े और पुलिस व फायर विभाग को सूचना दी। कुछ लोगों ने अपने स्तर पर बचाव के प्रयास किए, लेकिन आग बहुत तेजी से तीनों दुकानों में फैल चुकी थी।