अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला प्रशासन को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन / हिन्दू मंदिर के गर्भगृह में नमाज पढ़ाने की प्रथा बंद और भोजशाला के अस्तित्व की पुनः स्थापना हो – श्रीमति यादव
रतलाम,29नवंबर(इ खबर टुडे)। अखील भारत हिन्दु महासभा रतलाम द्वारा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं ग्रहमंत्री अमित शाह के नाम प्रदेश प्रचार मंत्री भारती यादव और जिला अध्यक्ष राकेश पांचाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन को धार भोजशाला मे मूर्ति स्थापना व हिन्दू मंदिर के गर्भगृह में नमाज पढ़ाने की प्रथा बंद को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
प्रदेश प्रचार मंत्री भारती यादव ने बताया कि हिन्दुओं की आत्म ग्लानी और मुसलमानों की उदण्डता से अवगत कराने हेतु ही यह पत्र आपको प्रेषित है । पत्र की गंभीरता पर चिंतन और निष्पक्ष न्यायसंगत त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा है। विदित हो की माँ सरस्वती (वागेश्वरी) के अति प्राचीन मंदिर भोजशाला, धार, मध्यप्रदेश के मंदिर के गर्भगृह केभीतर मुसलमान नमाज पढ़ने की जिद करते हैं जिस कारण मंदिर का अस्तित्व तो खतरे में है ही हिन्दुओं की आस्था और धार्मिक परम्परा भी खतरे में है। ज्ञात हो कि भोजशाला की पवित्रता, हिन्दू धर्म के अस्तित्व को बचाने हेतु ही दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश सरकार के नाम प्रदेश के सभी जिलों से ज्ञापन सौंपे गये साथ ही प्रदेश के सभी विधायकों का पत्र लिखकर भोजशाला के मुक्ति हेतु आग्रह किया गया परन्तु परिणाम शून्य ही रहे ।
श्रीमति यादव ने बताया कि यह विनय पत्र भोजशाला के अस्तित्व की रक्षा की गुहार है, जिसे सुनना जरूरी है। राजनैतिक आश्वासन नहीं त्वरित समाधान की अपेक्षा है। भोजशाला में माँ सरस्वती की मूर्ती स्थापना से ज्यादा जरूरी मंदिर के गर्भगृह में जबरन पढ़ी जाने वाली नमाज को रोकना है और भोजशाला को आतंक मुक्त कराकर हिन्दुओं को सौंपने की विनती है भोजशाला के निरंतर अपमान और सरकार द्वारा उपेक्षा के ही परिणाम हैं कि हिन्दू समुदाय इस पवित्र मंदिर के अस्तित्व की रक्षा हेतु आंदोलित हैं। आंदोलन की तिथि 14 जनवरी 2023 है। यह आंदोलन धर्म रक्षा हेतु, हिन्दुओं के अस्तित्व रक्षा हेतु और भारत में मुसलमान के बढ़ते धार्मिक आतंक को रोकने हेतु आवश्यक है जो कि निर्धारित है। आंदोलन की तिथि 14 जनवरी 2023 से पहले भोजशाला का समाधान करने की कृपा करें।
इस अवसर पर प्रदेश प्रचार मंत्री -भारती यादव,जिला अध्यक्ष – राकेश पांचाल,सतीश पांचाल,मुन्नालाल शर्मा,पवन पांचाल,सतीश शर्मा,बलराम चौहान,सुरेश पांचाल,मनोज चौहान,शुभम पांचाल बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।