November 24, 2024

Incom tax raid : भोपाल में बंसल ग्रुप पर आईटी की रेड, रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची टीम

भोपाल,18नवंबर(इ खबर टुडे)। राजधानी में बंसल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह छापामार कार्रवाई की। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीमों ने भोपाल और मंडीदीप के अलावा इंदौर के नजदीक स्‍थित महू में बसंल समूह के करीब 40 ठिकानों पर सुबह एक साथ छापा मारा है। सुबह 06 बजे शुरू हुई इस छापामार कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारी रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी गाड़ियों में बंसल समूह के ठिकानों पर पहुंचे।

बंसल ग्रुप शिक्षा, रीयल एस्‍टेट, हास्‍पिटैलिटी समेत अन्‍य सेक्‍टर में सक्रिय है। इस समूह के मालिक सुनील बंसल और अनिल बंसल हैं। आयकर विभाग द्वारा इस समूह के खिलाफ पहले भी छापामार कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल छापे की कार्रवाई चल रही है। आइटी विभाग की टीमें बंसल समूह का आर्थिक रिकार्ड, दस्‍तावेज खंगाल रही हैं।

यहां पर यह भी बता दें कि इसी समूह की रीयल एस्‍टेट सेक्‍टर से जुड़ी इकाई ने विश्‍वस्‍तरीय सुविधाओं से लैस रानी कमलापति स्‍टेशन के पुनर्विकास का काम भी किया था, जिसे पहले हबीबगंज स्‍टेशन के नाम से जाना जाता था। इसी समूह ने शाहपुरा में स्‍थित प्रमुख निजी अस्‍पताल आयुष्‍मान अस्‍पताल को भी खरीदा था, जिसे अब बंसल अस्‍पताल के नाम से जाना जाता है।

आयकर विभाग की टीम ने महू के एसडी बंसल कॉलेज में भी सुबह 6:00 बजे टीम ने छापा मारा। सूत्रों के अनुसार करीब 10 लोगों की टीम दो बड़ी गाड़ियों में एसडी बंसल कॉलेज पहुंची। दोनों गाड़ियां हायर की गई थी जिस पर रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगे हुए हैं। छापामार कार्रवाई के दौरान कॉलेज में बच्चों की आवाजाही बंद नहीं की गई है सुबह 6:00 बजे से कारवाई जारी है।

You may have missed