रतलाम / आकांक्षी बाजना के सभी 6 सेक्टरों के 75 संकेतकों की क्रमवार समीक्षा की गई
रतलाम,17नवंबर(इ खबर टुडे)। अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत के अध्यक्षता में आकांक्षी बाजना की समीक्षा बैठक का आयोजन गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया। उक्त बैठक में जिला योजना अधिकारी बालकृष्ण पाटीदार के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, खाद्य, बैंक, पीएचई, आईटीआई, जनपद पंचायत बाजना के विकासखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आकांक्षा विकासखंड बाजना के निर्धारित पोर्टल के सभी 6 सेक्टरों के 75 संकेतकों की क्रमवार समीक्षा की गई तथा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि आगामी वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए कार्य योजना तैयार कर कार्य करें जिससे बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सके।
स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग आपस में समन्वय कर शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में ही पंजीयन सुनिश्चित करें तथा पोषण का विशेष ध्यान रखा जावे ताकि माता व जन्म लेने वाले बच्चे अल्प रक्तता एवं कम भार वाले कुपोषित न हो। पीएचई प्रत्येक आंगनवाड़ी एवं स्कूल भवनों में नल-जल से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कृषि विभाग व आईटीआई की ऑनलाइन डाटा एंट्री त्रुटि पूर्ण होने से उसे सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया। अपूर्ण आंगनवाड़ी एवं स्कूल भवनों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए जनपद पंचायत बाजना के मुख्य कार्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।