November 24, 2024

रतलाम/ ग्राम पंचेड में सुबह 7 बजे से बिजली गुल , बिरसा मुंडा जयंती की छुट्टी के साथ कर्मचारियों के मोबाईल की भी छुट्टी

रतलाम, 15 नवंबर (इ ख़बर टुडे)। जिला मुख्यालय करीब 15किमी दूर स्थित ग्राम पंचेड में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां मंगलवार सुबह 7 बजे से बिजली गुल है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचेड में बिरसा मुंडा जयंती के दिन प्रदेश में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वंचित रहना पड़ा। जिसका मुख्य कारण विद्युत विभाग की लापरवाही रही।

ग्राम पंचेड में सुबह 07बजे बिजली गुल थी वही ग्रामीणों के अनुसार फाल्ट के चलते हैं पूरे गांव की बिजली गुल चुकी थी।ग्रामीणों द्वारा कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों और हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया गया लेकिन कहीं से भी संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं मिला।

वही सरकारी छुट्टी के चलते कई वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल भी बंद मिले। 12 घंटे से भी अधिक बिजली गुल रहने से गांव के बुजुर्ग और बच्चों को कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही गांव के कई गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ज्यादा समस्या हो रही है।खबर लिखे जाने तक ग्राम पंचेड में बिजली गुल है।

You may have missed