October 10, 2024

Spacial Train : गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन16 नवम्‍बर से

रतलाम,10 नवंबर (इ खबरटुडे)।यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए और त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के लिए गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस-गोरखपुर के बीच त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन बुधवार, 16 नवम्‍बर, 2022 को गोरखपुर से प्रात: 04.10 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन (06.15/06.25, गुरूवार) होते हुए अगले दिन गुरूवार को 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल गुरुवार, 17 नवम्‍बर, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 17.15 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन(02.55/03.05, शुक्रवार) होते हुए शनिवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्‍ट एसी, चार सेकंड एसी, बारह थर्ड एसी एवं तीन सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्‍या 05054 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल में टिकटों की बुकिंग 12 नवम्‍बर, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव एवं आगमन/प्रस्‍थान समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed