November 23, 2024

सरपंच पद के लिए सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा

जनपद सदस्य के लिए प्रक्रिया 27 फरवरी को होगी

रतलाम 26फरवरी(इ खबरटुडे)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में हुए मतदान के उपरांत सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग व्दारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया जा रहा हैं।तीसरे चरण में सरपंच एवं पंच पद की मतदान केन्द्रों अथवा विकासखण्ड मुख्यालय पर की गई मतगणना के उपरांत सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य आज संबंधित रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर किया गया।रतलाम जिला मुख्यालय पर शासकीय कन्या महाविद्यालय में जनपद पंचायत रतलाम के सरपंच के लिए सारणीकरण उपरांत निर्वाचन परिणाम की घोषणा की गई।अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत सदस्य के लिए तीनों चरणों में प्राप्त मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा तथा जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण 27फरवरी को प्रातः10.30बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर होगा। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण व निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को प्रातः10.30 बजे कलेक्टोरेट रतलाम पर होगी।

You may have missed