कालिका माता परिसर में 67 दीप जलाकर मनाया मध्यप्रदेश का 67 वां स्थापना दिवस,नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई
रतलाम,5 नवम्बर (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस को जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने अनोखे ढंग से मनाया। विद्यार्थियों ने 67 वर्षों के प्रतीक के रुप में कालिका माता परिसर में 67 दीप जलाए।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर विद्यार्थियों ने कालिका माता परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया,जिसमें विद्यार्थियों ने आकर्षक रांगोली बनाई और 67 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 67 दीप प्रज्वलित किए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय,खुशी एक पहल संस्था के अमन माहेश्वरी,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी रुचि खिमला, जाया जोशी , कृति पंवार, अंशुमन सोनी,विजय जोशी, गायत्री पंवार, तनिषा चौपड़ा परामर्शदाता वैदेही कोठारी आदि उपस्थित थे।