November 23, 2024

Crime news : बदमाश की गोली पुलिस वाहन का कांच फोड़कर निकली, टीआई की गोली बदमाश के पैर से हुई आरपार – ड्रायवर के साईड में बैठे थे थाना प्रभारी, नहीं झुकते तो बदमाश की गोली सीने में लगती

उज्जैन,03नवंबर(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। बुधवार रात माधवनगर थाना पुलिस पर 7 हजार के ईनामी बदमाश जितेन्द्र उफ अनमोल ने फायर कर दिया। बदमाश की गोली पुलिस वाहन का कांच फोडती हुई कान के पास से निकली। अगर थाना प्रभारी मनीष लोधा झूकते नहीं तो गोली उनके सीने को लग सकती थी। थाना प्रभारी की जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर से आरपार हो गई। पुलिस ने उसके साथ साथी फैजान को भी पकड़ा है।

थाना प्रभारी मनीष लोधा

बुधवार रात माधवनगर थाना प्रभारी को मुखबिर से 7 हजार रुपये के ईनामी बदमाश अनमोल गुर्जर की लोकेशन मिली थी। फरार बदमाश की पुलिस को मारपीट, अड़ीबाजी, हफ्ता वसूली, आर्म्सएक्ट जैसे मामलों में लंबे समय से तलाश थी। टीआई लोधा बताते हैं बदमाश अनमोल गुर्जर की लोकेशन मुखबिर ने विक्रम नगर क्षेत्र बताई थी। दो टीमों के साथ स्वयं थाने की बोलेरो से रवाना हुए। विक्रम नगर क्षेत्र में अनमोल गुर्जर एक अन्य युवक के साथ बैठा दिखा। अनमोल ने पुलिस वाहन देखकर गोली चला दी जो वाहन के फ्रंट कांच को फोड़ती हुई कान के पास से निकली। अगर नीचे नहीं झुकता तो अनहोनी हो जाती। वाहन के कांच के टुकड़े सिर में लगे हैं। स्वयं की रक्षा में भाग रहे अनमोल के पैरों पर गोली चलाई जो लेफ्ट पैर में लगी। तब तक दूसरी टीम भी यहां पहुंच चुकी थी।

मौके से घायल जितेन्द्र उर्फ अनमोल पिता सुधाकर गुर्जर 19 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास ढांचा भवन और फैजान निवासी कमरी मार्ग को हिरासत में लिया। घायल अनमोल को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। टीआई लोधा की फायरिंग में अनमोल के पैर में गोली लगी थी। उसका जिला अस्पताल के आपरेशन थियेटर में उपचार किया गया लेकिन पैर में गोली नहीं मिली। डॉक्टरों का कहना है कि संभवत: गोली पैर को चीरते हुए निकल गई। फिर भी बारिकी से परीक्षण के लिये उसे अब भी आपरेशन थियेटर में रखा गया है।बदमाश ने पुलिस पर दो फायर किए जवाब में पुलिस ने दो फायर किए हैं।घटना की जानकारी लगने पर रात में ही एएसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल एवं एफएसएल वैज्ञानिक अधिकारी डा.प्रिती गायकवाड ने स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया था। देर रात को माधवनगर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी मनीष लोधा की रिपोर्ट पर बदमाश के विरूद्ध भादवि की धारा 353,307,34,25,27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

अनमोल गुर्जर की गिरफ्तारी पर चिमनगंज मंडी पुलिस ने धारा 386 में 5 हजार का ईनाम घोषित किया था, जबकि माधव नगर पुलिस ने पिछले दिनों स्पा सेंटर में घुसकर तोडफ़ोड़ व मारपीट के मामले में 2 हजार का ईनाम घोषित किया था। इनके अलावा अनमोल पर चिमनगंज मंडी थाने में पूर्व से 9 अपराध व माधव नगर थाने में 2 अपराध पंजीबद्ध हैं। उसके साथी फैजान की पुलिस को दो तालाब के पास इलेक्ट्रिक दुकान में हुई चोरी के मामले में तलाश थी। उसके साथी आफताब को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

गैंग का पांच हजार का इनामी रोशन भी गिरफ्तार
माधव नगर पुलिस ने अनमोल गुर्जर को क्रास फायरिंग के बाद हिरासत में लिया है।एक अन्य बदमाश रोशन गुर्जर को चिमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर 5 हजार का ईनाम घोषित था।

विक्रम नगर ब्रिज के नीचे मेन रोड से 7 हजार के ईनामी बदमाश अनमोल गुर्जर को क्रास फायरिंग के बाद गिरफ्तार किया गया है। बदमाश ने देसी पिस्टल से 32 बोर के दो फायर किए।3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।।थाना प्रभारी ने 9एमएम पिस्टल से दो फायर किए।
– सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एसएसपी

You may have missed