November 23, 2024

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के आयोजनों की श्रृंखला में रतलाम शहर के दो मुख्य क्षेत्रों के नवीन नामकरण

लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को मिली छात्रवृत्ति राशि

रतलाम,02 नवम्बर(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजनों की श्रृंखला में 2 नवंबर को महिला बाल विकास विभाग के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान रतलाम शहर के लोकेंद्र भवन रोड का नवीन नामकरण लाडली लक्ष्मी पथ किया गया।

शहर की हनुमान ताल वाटिका अब लाडली लक्ष्मी वाटिका कहलाएगी। जिले में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को छात्रवृत्ति का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।

लाडली लक्ष्मी पथ
रतलाम शहर के लोकेंद्र भवन रोड पर महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा,प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, मयूर पुरोहित,आदित्य डागा,योगेश पापटवाल,भगतसिंह भदौरिया, गोविन्द काकानी, सांसद प्रतिनिधि सुश्री भारती पाटीदार, श्री धर्मेंद्र रांका, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, निगमायुक्त हिमांशु भट्ट आदि की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में लोकेंद्र भवन रोड का नवीन नामकरण लाडली लक्ष्मी पथ किया गया।

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी एवं सर्वाधिक प्रिय योजना है जिसका लाभ प्रदेश की बेटियों को मिल रहा है। अब बेटियों के भविष्य की चिंता से उनके माता-पिता मुक्त हो गए हैं। निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने भी लाडली लक्ष्मी योजना के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रदीप उपाध्याय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा नशामुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा कन्या पाद पूजन किया गया।

लाडली लक्ष्मी वाटिका
जिला मुख्यालय स्थित हनुमान ताल वाटिका का नवीन नामकरण लाडली लक्ष्मी वाटिका किया गया। समारोह में महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी,प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगमायुक्त हिमांशु भट्ट,पवन सोमानी, पार्षद श्रीमती निशा सोमानी आदि उपस्थित रहे।

लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, सांसद प्रतिनिधि, महिला बाल विकास सुश्री भारती पाटीदार, नारायण मईडा, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, शैतानसिंह पटेल आदि उपस्थित थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई ने अपने संबोधन में शुभकामनाएं दी। सुश्री भारती पाटीदार ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली लक्ष्मी योजना के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सशक्तिकरण प्रयासों की जानकारी दी।

नारायण मईडा ने अपने संबोधन में कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है, माता-पिता अपनी लाडली के भविष्य की चिंता से मुक्त हुए हैं। श्री शैतान सिंह पटेल ने भी संबोधित किया।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, सहायक संचालक आर.के. मिश्रा, सीडीपीओ श्रीमती चेतना गहलोत, श्रीमती अर्चना माहौर आदि उपस्थित रहे।

महाविद्यालय जाने वाली 57 लाडली लक्ष्मीयों को छात्रवृत्ति
लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2 नवंबर को रतलाम जिले की 57 ऐसी लाडली लक्ष्मी बालिकाएं जो महाविद्यालय प्रथम वर्ष में प्रवेश कर चुकी है उनमें से प्रत्येक बालिका को 12 हजार 500 रुपए छात्रवृत्ति सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। इसके अलावा कक्षा छठी में प्रवेश लेने वाली लाडली बालिकाओं को छात्रवृत्ति राशि स्वीकृति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भी रतलाम जिले की भी 14 लाडली लक्ष्मी बालिकाएं सम्मिलित हुई।

You may have missed