Accident : भीषण दुर्घटना;चंबल नदी के ब्रिज की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा ट्रक ,क्लीनर का शव मिला,ड्रायवर भी मृत
उज्जैन,01नवंबर(इ खबर टुडे)। मंगलवार दोपहर इंगोरिया से बड़नगर के बीच चंबल नदी के ब्रिज की रैलिंग तोडकर एक ट्रक नदी में जा गिरा। इस दुर्घटना में ट्रक में सवार क्लीनर संतोष विश्वकर्मा एवं ड्रायवर संतोष चौरषिया की मौत हो गई । दोनों उत्तरप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं ।इंगोरिया पुलिस ने क्लीनर का शव बरामद कर लिया है।समाचार लिखे जाने तक ड्रायवर का शव ट्रक के नीचे दबे होने से उसे निकालने के प्रयास जारी थे।
इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे के अनुसार छतरपुर से मूंगफली भरकर गुजरात के लिए जा रहा ट्रक मंगलवार को दोपहर में 1.30 से 2 बजे के मध्य इंगोरिया एवं बडनगर के बीच चंबल नदी के ब्रिज से नदी में जा गिरा।ट्रक मुगफली से भरा हुआ था। 10 पहियों का ट्रक ने ब्रिज की करीब 25 फीट रैलिंग तोडी और करीब 60 फीट उंचाई से नदी में उल्टा गिरा। ब्रिज के नीचे नदी में 12-15 फीट पानी है।सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू करवाया इसमें ट्रक के क्लीनर संतोष विश्वकर्मा का शव नदी से निकाल लिया गया है।ट्रक में अधिक वजन होने के कारण छोटी क्रेन का बेल्ट टूटने के कारण बडी क्रेन इंदौर से प्रशासन ने बुलाई है।ड्रायवर का शव ट्रक के निचले हिस्से में दबा होने के कारण उसे निकालना शेष है। 25टन की क्रेन आने तक शव निकालने के अन्य प्रयास किए जा रहे हैं।