रतलाम / उज्जैन रेंज के आई जी ने किया रतलाम का वार्षिक निरीक्षण, नशा एवं महिला अपराधों पर अंकुश सहित अनेक मुद्दों पर दिए आवश्यक निर्देश
रतलाम,20अक्टूबर(इ खबर टुडे)। उज्जैन रेंज के आईजी संतोष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम सहित संभाग के सभी जिलों में नशे के कारोबारियों को नेस्तनाबूत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उनके द्वारा आज रतलाम जिले में चल रहे नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
उज्जैन रेंज के आईजी संतोष सिंह गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण पर रतलाम आए। यहां एसपी ऑफिस का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आईजी श्री सिंह ने कहा कि रतलाम में आज पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर नशे के खिलाफ और अधिक प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को आम जनता में विश्वास पैदा कर उनसे सूचनाएं प्राप्त करने और उस पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा अधिकांश मामलों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने और मादक पदार्थों के मामले कम होने के सवाल पर आईजी श्री सिंह ने कहा कि मंदसौर और नीमच जिले में मादक पदार्थ के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। रतलाम में भी कार्रवाई की जा रही है।
आईजी श्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने आज की बैठक में महिला अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं वही स्कूल ,कॉलेज और ट्यूशन के आसपास और बेहतर निगरानी के लिए कहा गया है। पीएफआई को लेकर हुई कार्रवाई के संबंध में आईजी ने कहा कि उज्जैन संभाग में प्रभावी कार्रवाई की गई है संदिग्धों को लगातार निगरानी में रखा जा रहा है। इस दौरान डीआईजी सुशांत सक्सेना और एसपी अभिषेक तिवारी भी मौजूद थे।
एसपी ऑफिस का किया निरीक्षण
वार्षिक निरीक्षण के लिए रतलाम आए आईजी संतोष सिंह ने एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विभिन्न विभागों में जाकर कामकाज को देखा। विभागीय जांच एवं अनुकंपा नियुक्ति संबंधी प्रकरण की भी जानकारी ली। आईजी श्री सिंह ने बताया कि परेड के निरीक्षण के लिए वे अगले सप्ताह रतलाम आएंगे।