प्रशासन और नगर निगम की अव्यवस्था से पटाखा व्यवसायी नाराज लॉटरी के माध्यम से 55 व्यापारियों को और आवंटित होगी पटाखा दुकानें – विधायक चेतन्य काश्यप
रतलाम, 19 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। दीपोत्सव पर्व पर शहर में लगने वाले पटाखा बाजार में 55 दुकानें और लाइसेंसधारी व्यवसायियों को आवंटित की जाएगी। यह निर्णय विधायक चेतन्य काश्यप के निर्देश पर प्रशासन ने लिया है। दुकान आवंटन प्रक्रिया से नाराज पटाखा व्यवसायी विधायक श्री काश्यप से मिलने पहुंचे थे। उनकी समस्या को सुनकर श्री काश्यप ने त्वरित निराकरण की पहल की। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, एमआईसी सदस्य एवं पार्षदगण के साथ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक श्री काश्यप के निर्देश पर प्रशासन द्वारा 55 नई दुकानों की लॉटरी निकाले जाने के निर्णय के बाद पटाखा व्यवसायीयों में खुशी छा गई। पूर्व में प्रशासन 127 दुकानों को लॉटरी सिस्टम से आवंटित कर चुका है, जो बरबड़ स्थित विधायक सभागृह परिसर और त्रिवेणी मेला ग्राउंड पर लगाई जाएगी। श्री काश्यप के निर्देश पर अब 55 और दुकानों का लॉटरी सिस्टम से आवंटन होगा। इसके अतिरिक्त 20 दुकानें प्रतिक्षा सूची में भी रहेगी। यदि किसी व्यवसायी का पुलिस सत्यापन किन्हीं कारणों से निरस्त होता है तो प्रतिक्षा सूची में शामिल व्यापारी को मौका दिया जाएगा।
नए व्यापारी पटाखा बाजार में पूर्व के व्यापारियों को दुकानें आवंटित होने से आक्रोशित थे। प्रशासन और नगर निगम स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर वे विधायक श्री काश्यप से मिलने पहुंचे थे। चर्चा के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, दिलीप गांधी व जलज सांखला, अपर कलेक्टर एमएल आर्य, एसडीएम संजीव पांडे उपस्थित रहे।