November 18, 2024

CM big meeting: सीएम शिवराज ने लॉ एंडऑर्डर को लेकर बुलाई बड़ी बैठक, इंदौर एडीएम पवन जैन को हटाने के निर्देश

भोपाल,19अक्टूबर(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को लॉ एंड ऑर्डर को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। सीएम ने भोपाल, इंदौर, बैतूल, गुना में हुई घटनाओं का संज्ञान लिया। बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और पुलिस कमिश्नर को सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

वहीं, एक अन्य मामले में सीएम शिवराज ने इंदौर एडीएम पवन जैन को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए है। आरोप है कि एडीएम में जनसुनवाई के दौरान दिग्वयांग के साथ संवेदनहीन रवैया रखा। सीएम ने पवन जैन को वल्लभ भवन में पदस्थ करने के अधिकारियों को निर्देश दिए है।

इंदौर में वैशाली ठक्कर केस के दो आरोपी फरार
बता दें इंदौर में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या जैसे मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है। अब आत्महत्या के मामले में एक नया नाम सामने आया है। वहीं, आरोपी राहुल नलवानी और उसकी पत्नी फरार है। इस मामले में पुलिस की तीन टीमें जांच में लगी है।

भोपाल में वाइफ स्वैपिंग का मामला
कोहेफिजा इलाके की एक महिला ने अपने पति पर 50 लाख रुपए दहेज नहीं देने पर वाइफ स्वैपिंग करने को लेकर एफआईआर कराई है। पीड़िता की शादी जून 2022 में बीकानेर के फाइव स्टार होटल के मैनेजर से हुई थी। मैनेजर पत्नी पर घर बनाने के लिए 50 लाख रुपए लाने के लिए दबाव बना रहा था। साथ ही वह उसे वाइफ स्वैपिंग पार्टी में जाने के लिए भी दबाव बना रहा था। इसके अलावा भोपाल में सिटी बस में एक यात्री को चाकू मारने और चरित्र शंका पर एक व्यक्ति के अपने पत्नी पर चाकूओं से हमला करने का मामला सामने आया था।

You may have missed