December 25, 2024

RSS Path Sanchalan : नगर की प्रत्येक बस्ती में निकाले गए संघ के पथ संचलन,रविवार को हुआ समापन

sanchlan

रतलाम,18 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। नगर में विगत 15 दिनों से एक अलग ही हलचल चल रही थी।जिसमें हर युवा उत्साह एवं ऊर्जा से परिपूर्ण था। गली-गली में गणवेशधारी स्वयंसेवक दिखाई दे रहे थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष निकाले जाने वाले संचलन इस वर्ष पूरे नगर का एक ना हो कर नगर की 41 बस्तियों में अलग-अलग निकाला गया।

संचलन की इस योजना को बहुत सराहना भी मिली क्योकि पूर्व के वर्षो में जहाँ संचलन नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकलता था।जिसको देखने से कई लोग वंचित भी रह जाते थे। वहीँ इस बार बस्तीशः संचलन के द्वारा नगर की प्रत्येक गली मोहल्लों में घोष की गूंज एवं स्वयंसेवको की चहल कदमी ने नगर में निवासरत प्रत्येक व्यक्ति में उत्साह का संचार किया है। इस योजना के माध्यम से संघ के स्वयंसेवक का प्रत्येक घर मे जीवंत संपर्क हुआ। नए स्वयंसेवको की संख्या में भी वृद्धि हुई।

गत रविवार के दिन अधिकतम बस्तियों के संचलन निकले। संयोगवश अकस्मात दो बस्ती संचलनों का संगम भी हुआ। जिसने सोश्यल मीडिया पर बहुत तारीफे बटोरी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds