November 19, 2024

Encroachment Removal : लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा मिशन कम्पाउण्ड के अतिक्रमण हटाने का अभियान,कांग्र्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया भी पंहुचे,जताया विरोध(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,15 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। मिशन कम्पाउण्ड की सरकारी जमीनों पर बनाए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने का अभियान लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। प्रशासन की जेसीबी मशीन ने मिशन कम्पाउण्ड में भवनों को जमींदोज किया। प्रशासन की कार्यवाही के दौरान पूर्व सांसद और झाबुआ के कांग्र्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया भी मौके पर पंहुचे। उन्होने प्रशासन की कार्यवाही का विरोध भी जताया। इससे पहले शुक्रवार को सैलाना बस स्टैण्ड पर चक्काजाम करने वाले दस व्यक्तियों को खिलाफ पुलिस ने आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए है।

प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी टीम दोपहर को मिशन कम्पाउण्ड़ में पंहुची और शुक्रवार को जो अतिक्रमण बच गए थे,उन्हे ढहाया गया। इस दौरान एसडीएम संजीव पाण्डेय समेत प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

प्रशासन की कार्यवाही के बाद पूर्व सांसद एïवं झाबुआ जिले के कांग्र्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया मिशन कम्पाउण्ड पंहुचे। उन्होने प्रशासन की कार्यवाही का विरोध जताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा इस जमीन को भू माफियाओं को बेचने का षडयंत्र कर रही है। उन्होने कहा कि प्रशासन ने सौ सौ साल पुराने कब्जेधारियों को बिना नोटिस के बेदखल कर दिया है। यह ठीक नहीं है।

You may have missed