RSS workers attacked : हावेरी में RSS कार्यकर्ताओं पर हुआ हमला, 20 मुस्लिम युवक गिरफ्तार, शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
कर्नाटक,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कर्नाटक के हावेरी शहर में RSS कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के मामले में 20 मुस्लिम युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात पथ संचलन का मार्ग तय करने के लिए स्थानीय RSS नेता गुरुराज कुलकर्णी और उनके 3 सहयोगी कार में जा रहे थे। रतिहल्ली इलाके में सड़क पर खड़े मुस्लिम युवकों के साथ किसी बात को लेकर इनकी बहस हुई और उसके बाद तुरंत वहां और मुस्लिम लड़के भी आ गए और इन चार लोगों पर हमला बोल दिया।
पुलिस का कहना है कि गुरुराज के सिर पर पत्थर से हमला हुआ और बाकी कार्यकर्ता जब बचकर भागने लगे तो उन्हें दौड़कर पकड़ लिया गया। इसी बीच पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और हालात को काबू में कर लिया। पुलिस ने ही सभी RSS कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
गुरुराज कुलकर्णी की शिकायत पर पुलिस ने स्थानीय अंजुमन कमिटी के प्रेसिडेंट सहित 20 लोगों को अरेस्ट किया है। इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।