Ujjain Gold : उज्जैन की धर्मशाला में ठहरे मुंबई निवासी दो युवकों से 4 किलो सोना मिला,पूछताछ जारी
उज्जैन 06 अक्टूबर (इ खबर टुडे /ब्रजेश परमार )।क्राइम ब्रांच ने दानी गेट स्थित अवंती पार्श्वनाथ जैन तीर्थ धर्मशाला के चौथी मंजिल के कमरे में ठहरे मुंबई निवासी दो युवकों से 4 किलो सोना बरामद किया है।सोना बिस्किट,ईंट एवं आभूषणों में है। दोनों युवक खूद को स्वर्ण आभूषण व्यवसाई बता रहे हैं। उनके पास सोने को लेकर पुख्ता दस्तावेज वे नहीं बता सके हैं।
सीएसपी क्राईम ब्रांच आईपीएस विनोद मीणा के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध तरीके से सोने का परिवहन कर उसका वितरण करते हैं।गुरूवार को ऐसे ही लोगों की सूचना मुखबिर से उज्जैन में होने की मिली थी।सूचना के आधार पर दानी गेट क्षेत्र में स्थित जैन तीर्थ अवंती पार्श्वनाथ मंदिर धर्मशाला की चौथी मंजिल के कमरे में दबिश दी गई थी। कमरे में ठहरे मुंबई नाइन के निवासी हेमंत एवं विरार वेस्ट निवासी जतीन उर्फ जेकी से दो बैग बरामद हुए। इसमें बिस्किट,ईंट एवं आभूषण के रूप में 4 किलो के लगभग सोना निकला। पूछताछ करने पर दोनों युवक उनके पास मौजूद सोने को लेकर कोई पूख्ता बिल एवं दस्तावेज नहीं दिखा पाए और उनके जवाब संतुष्टिपूर्वक नहीं होने से दोनों को क्राईम ब्रांच की टीम सोने के साथ लेकर महाकाल थाना पहुंची।दोनों के पास ऐसी आंतरिक वस्त्र (बनियान)भी मिली जिसमें अच्छा खासा सोना छुपाकर ले जाया जा सकता है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 में सोना सीज करते हुए दोनों युवकों से पूछताछ आरंभ की है।श्री मीणा के अनुसार इतना सोना युवकों के पास मिलने की सूचना इंकमटेक्स विभाग के साथ ही कस्टम को भी दी गई है।