हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन द्वारा विजयदशमी त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया, महापौर श्री पटेल ने एसोसिएशन को अच्छे प्रशिक्षण के लिए भूमि प्रदान करने का दिया आश्वासन
रतलाम, 05अक्टूबर (इ खबर टुडे)। बुधवार को विजयदशमी के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन द्वारा विजयदशमी त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर शूटिंग रेंज पर शहर के महापौर प्रहलाद पटेल ने दीप प्रज्वलित कर व शस्त्रों की पूरे विधि-विधान के साथ पूजन किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रतलाम को इस संस्था ने 4 नेशनल टीम ट्रायल शूटर दिए तथा पिछले 5 सालों से करीब 40 राज्य स्तरीय मेडल भी रतलाम शहर को दिए हैं।
बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए महापौर ने दिया प्रोत्साहन
कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री पटेल ने अच्छा निशाना लगाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया । शहर के विकास में स्पोर्ट्स की अहम भूमिका पर विशेष बल दिया । वही आने वाले समय में बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण मिल सके इसलिए संस्थान को भूमि प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठिया, नेशनल मेडलिस्ट सचिव उमंग पोरवाल, कोच मोहित राज सिंह सांखला, मंजू सेठिया, डॉक्टर दिव्या पोरवाल और एसोसिएशन के इंटरनेशनल क्वालीफाई , नेशनल प्लेयर व राज्य स्तरीय मेडलिस्ट सभी शूटर उपस्थित थे।
सभी ने शस्त्रों की विधिवत पूजा की और आने वाले दिसंबर में नेशनल प्रतियोगिता में रतलाम का नाम रोशन करने की संकल्प लिया ।
मृत्युंजय सिंह राठौर , रिजूल अग्रवाल श्रव्या सोनी, आयुष गौर, आरिश खान, राजवीर सिंह राठौर, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, युवराज सिंह शक्तावत, हर्षवर्धन सिंह राठौर, वैदिक टाक, रणवीर मैव, धनंजय सिंह राठौर, सारांश राठौर, ऋषभ चावड़ा चित्रांश गहलोत मनन व्यास आदि शूटर उपस्थित थे।