मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान:जिले में 44 हजार 745 हितग्राहियों के प्रकरणों को स्वीकृति दी गई
रतलाम ,03 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिले में 587 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
उक्त शिविरों में आवेदन 65 हजार 497 प्राप्त हुए हैं जिनमें से 44 हजार 745 आवेदक हितग्राहियों के प्रकरणों को स्वीकृति दी गई है। 11 हजार 711 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं जबकि 9 हजार 33 लंबित आवेदन हैं।
कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविरों में 57 हजार 223 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 37 हजार 240 स्वीकृत आवेदन, 10 हजार 943 अस्वीकृत आवेदन तथा 9 हजार 33 लंबित आवेदन हैं।
इसी तरह शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल 8 हजार 274 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 7 हजार 505 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं जबकि अस्वीकृत आवेदनों की संख्या 768 है।